WPL : हीली-मैकग्रा ने वॉरियर्स को 159 रन तक पहुंचाया
मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने कप्तान एलीसा हीली (58) और ताहलिया मैकग्रा (50) की प्रभावशाली अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को मुंबई इंडियन्स के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज हीली ने 46 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 58 रन बनाये, जबकि मैकग्रा ने 37 गेंद पर नौ चौके जड़कर 50 रन की पारी खेली। हीली-मैकग्रा ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़कर वॉरियर्स के लिये विशाल स्कोर तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया लेकिन इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद टीम 159 रन तक ही पहुंच सकी।
वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देविका वैद्या (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। वैद्या को पारी के दूसरे ओवर में साइका इशाक ने पगबाधा आउट किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद हीली ने किरण नवगिरे के साथ पावरप्ले में 48 रन जोड़ लिये। नवगिरे (17) ने पावरप्ले के बाद एक छक्का और एक चौका जड़कर वॉरियर्स का अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में अमेलिया कर ने उन्हें यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट करवा दिया।
इससे पहले कि मुंबई मैच पर अपनी पकड़ बनाता, हीली-मैकग्रा ने अपनी आक्रामक साझेदारी शुरू कर दी। हीली ने 14वें ओवर में दो रन दौड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि मैकग्रा 17वें ओवर में एक रन लेकर अपने पचासे तक पहुंचीं। हीली-मैकग्रा की साझेदारी की मदद से वॉरियर्स 16 ओवर में 138 रन तक पहुंच चुका था। साइका ने 17वें ओवर हीली और मैकग्रा को आउट करके वॉरियर्स के रथ पर लगाम लगा दी। अगले ओवर में सोफिया एकलेस्टन हेली मैथ्यूज़ का शिकार हो गयीं, जबकि दीप्ति शर्मा भी आखिरी ओवर में आउट होने से पहले छह गेंद पर सात रन ही बना सकीं।
मुंबई ने शानदार वापसी करके वॉरियर्स को अंतिम चार ओवरों में सिर्फ 21 रन जोड़ने दिये। साइका ने मुंबई की शानदार गेंदबाजी की अगुवाई की और चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये। कर ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि मैथ्यूज़ (चार ओवर, 27 रन) को एक सफलता हासिल हुई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।