WPL : मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 105 रन पर ऑलआउट किया
WPL : मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 105 रन पर ऑलआउट कियाSocial Media

WPL : मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 105 रन पर ऑलआउट किया

मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया।

मुंबई। वामहस्त स्पिनर साइका इशाक (13/3), इज़ी वॉन्ग (10/3) और हेली मैथ्यूज़ (19/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिये 106 रन की जरूरत है। डब्ल्यूपीएल के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाली साइका ने तीन ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि वॉन्ग ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। हरफनमौला मैथ्यूज़ ने भी कैपिटल्स के पतन में योगदान देते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

कप्तान मेग लैनिंग ने 41 गेंद पर पांच चौकों के साथ कैपिटल्स के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंद पर तीन चौकों के साथ 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कैपिटल्स का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और पूरी टीम 18 ओवर में ही सिमट गयी। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी ओर से पिछले मैचों जैसा दमखम देखने को नहीं मिला। शुरुआती दो मैचों में 200 का आंकड़ा पार करने वाली कैपिटल्स मुंबई की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नज़र आयी।

पारी के दूसरे ओवर में साइका ने शेफाली वर्मा (02) का विकेट लेकर अपना खाता खोला, जबकि पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर बाद एलिस कैप्सी (06) को पवेलियन लौटाया। अगले ही ओवर में वॉन्ग की गेंद पर मारिज़ाने काप का विकेट गिरने से कैपिटल्स की बल्लेबाजी चरमरा गयी। इसके बाद हालांकि लैनिंग-रोड्रिग्स की जोड़ी ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला।

रोड्रिग्स ने क्रीज़ पर आते ही नैट सिवर-ब्रंट को दो चौके जड़कर कैपिटल्स के ऊपर दबाव कम किया। लैनिंग ने 11वें ओवर में अमेलिया केर को तीन चौके जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाई। लैनिंग-रोड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी करके कैपिटल्स की पारी को संभाला ही था कि तभी साइका ने दोनों को पवेलियन लौटा दिया। साइका ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोड्रिग्स को बोल्ड किया, जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर लैनिंग को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैचआउट करवाया।

लैनिंग के रूप में कैपिटल्स का पांचवां विकेट 84 रन पर गिरा और इसके बाद टीम सिर्फ 21 रन ही जोड़ सकी। वॉन्ग ने तानिया भाटिया और राधा यादव को आउट करके अपना स्पेल पूरा किया, जबकि मैथ्यूज़ ने जेस जॉनसन, मिन्नू मनी और तारा नॉरिस को आउट करके कैपिटल्स की पारी समाप्त की। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co