WPL : मुंबई इंडियन्स की यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट से जीत
WPL : मुंबई इंडियन्स की यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट से जीतSocial Media

WPL : मुंबई इंडियन्स की यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट से जीत

मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट की जीत दर्ज करके अपने अजेय रथ को आगे बढ़ाया।

मुंबई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (53 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक और नैट सिवर-ब्रंट (45) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रविवार को यूपी वॉरियर्स पर आठ विकेट की जीत दर्ज करके अपने अजेय रथ को आगे बढ़ाया। वॉरियर्स ने एलीसा हीली (58) और ताहलिया मैकग्रा (50) के अर्द्धशतकों के दम पर मुंबई के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज हीली ने 46 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 58 रन बनाये, जबकि मैकग्रा ने 37 गेंद पर नौ चौके जड़कर 50 रन की पारी खेली। हीली-मैकग्रा ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़कर वॉरियर्स के लिये विशाल स्कोर तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया लेकिन इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद टीम 159 रन तक ही पहुंच सकी।

मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट पावरप्ले के बाद गंवा दिये, जिसके बाद हरमनप्रीत और सिवर-ब्रंट ने 106 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने 33 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ ताबड़तोड़ 53 रन बनाये, जबकि सिवर-ब्रंट ने 31 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 45 रन की अविजित पारी खेली। मुंबई अपने चारों मुकाबले जीतकर आठ अंक के साथ डब्ल्यूपीएल तालिका में शीर्ष पर है, जबकि वॉरियर्स चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के जवाब की अगुवाई की। हेली मैथ्यूज ने बैकफुट पर रहकर यास्तिका का समर्थन किया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 41 गेंद पर 58 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी वॉरियर्स को मैच से बाहर कर सकती थी लेकिन मैथ्यूज और यास्तिका तीन गेंद के अंतराल में आउट हो गयीं।

यास्तिका ने अपनी तेजरफ़्तार पारी में 27 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के के साथ 42 रन बनाये, हालांकि मैथ्यूज 17 गेंद पर 12 रन ही बना सकीं। शुरुआती झटकों के बाद हरमनप्रीत और नैटली सिवर ब्रंट ने मुंबई की पारी को संभाल लिया। वॉरियर्स की कसी हुई गेंदबाजी के कारण इस जोड़ी को कुछ देर के लिये रन बटोरने में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन सिवर-ब्रंट ने 12वें ओवर में दीप्ति शर्मा को दो चौके जड़कर अपने हाथ खोले।

इंग्लैंड की इस बल्लेबाज को 21 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला जब सोफी एकलेस्टन के हाथों से उनका कैच छूट गया। इससे पहले हरमनप्रीत को 11वें ओवर में एक चमत्कारिक जीवनदान मिला जब गेंद विकेटों पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी। दोनों बल्लेबाजों ने इन जीवनदानों का लाभ उठाते हुए 66 गेंद पर 106 रन की मैच जिताऊ साझेदारी कर डाली। हरमनप्रीत ने पारी की 31वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। सिवर ब्रंट ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई की जीत पर मुहर लगायी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co