युवराज सिंह ने पूछे जसप्रीत बुमराह से कई सवाल, मिले यह जवाब
युवराज सिंह ने पूछे जसप्रीत बुमराह से कई सवाल, मिले यह जवाबSocial Media

युवराज सिंह ने पूछे जसप्रीत बुमराह से कई सवाल, मिले यह जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सफलतम गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह कल शाम इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत कर रहे थे।

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सफलतम गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कल शाम इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत कर रहे थे। इस दौरान युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह से काफी सारे सवाल किए, जिसमें जसप्रीत बुमराह द्वारा उन्हें कई जवाब ऐसे मिले की युवराज सिंह को हंसी छूट गई। जब युवराज सिंह द्वारा पूछा गया कि मुझमें और धोनी में कौन मैच विनर है, तो जसप्रीत बुमराह ने जवाब कुछ अलग अंदाज में दिया।

जसप्रीत बुमराह ने दिया यह जवाब

जसप्रीत बुमराह द्वारा कहा गया कि किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक को चुनना माता-पिता में से एक को चुनने जैसा साबित होगा। युवराज ने कहा कि अगर वह धोनी को चुन लेते हैं, तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा।

युवराज सिंह ने जब सचिन और विराट में से बेहतर बल्लेबाज के बारे में पूछा तो जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह कुछ नहीं कह सकते क्योंकि जितना उन्होंने क्रिकेट खेला है उस हिसाब से यह सवाल सही नहीं है।

लोगों को लगता था मैं ज्यादा नहीं खेल पाऊंगा

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस लाइव बातचीत के दौरान खुलासा किया कि बहुत से लोग समझते थे कि मैं भारत के लिए ज्यादा नहीं खेल पाऊंगा। उन्होंने बताया कि मेरी गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी लोग बातें करते थे और कहते थे कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बॉलिंग एक्शन को देखकर बहुत से लोगों ने कहा था कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही खेल पाऊंगा।

इन सभी बातों के बावजूद भी उन्होंने कहा मैंने बहुत मेहनत की और अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया।

साल 2016 से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम में शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co