युवराज सिंह की हो सकती है क्रिकेट में वापसी, जानें क्यों लिया यह निर्णय

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
युवराज सिंह की हो सकती है क्रिकेट में वापसी, जानें क्यों लिया यह निर्णय
युवराज सिंह की हो सकती है क्रिकेट में वापसी, जानें क्यों लिया यह निर्णयSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। युवराज सिंह ने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखा है। वह घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर पंजाब के लिए खेल सकते हैं। युवराज सिंह के घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली के मुताबिक उनकी वापसी का निर्णय गुरुवार को किया जा सकता है। युवराज सिंह ने साल 2019 में जून माह में सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, वह आखिरी बार भारत के लिए 2017 में खेले थे।

युवाओं के मेंटर भी बनेंगे युवराज

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने युवराज सिंह से संन्यास वापस लेने की बात कही थी। युवराज सिंह ने भी उनकी बात को सही तौर पर लिया और उन्होंने अभ्यास भी शुरू किया। सचिव बाली ने इसे लेकर कहा कि, मुझे अभी तक किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। मैंने ही युवराज से संन्यास वापस लेने की अपील की थी, क्योंकि मैं चाहता था कि वह युवा खिलाड़ियों के मेंटर बने। उन्हें गुरुवार तक आधिकारिक पुष्टि मिल सकती है।

युवराज की वापसी हुई तो केवल T20 में खेलेंगे

युवराज सिंह अगर वापसी कर पाते हैं, तो सिर्फ टी-20 मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे। वह पंजाब के युवा खिलाड़ियों को खेल के गुर भी सिखाएंगे। युवराज सिंह पंजाब के ऑफ सीजन शिविर में भी अभ्यास मैच खेले थे और यही वह समय था, जब सचिव ने उनसे संन्यास वापस लेने की अपील की थी।

आपको बता दें युवराज सिंह की वापसी अभी भी आसान नहीं होगी। क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी संन्यास के बाद ही किसी अन्य विदेशी लीग में खेल सकता है, लेकिन युवराज सिंह संन्यास के बाद विदेशी लीग खेल चुके हैं, साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में खेलने की भी इच्छा जताई थी। अब उन पर बीसीसीआई क्या निर्णय लेगा यह देखने वाली बात होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com