युवराज के संन्यास को 1 साल पूरा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MissYouYuvi

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2019 में 10 जून को संन्यास ले लिया था, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MissYouYuvi
युवराज के संन्यास को 1 साल पूरा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MissYouYuvi
युवराज के संन्यास को 1 साल पूरा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MissYouYuviSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2019 में 10 जून को संन्यास ले लिया था। 17 साल के विशालकाय करियर में उन्होंने भारतीय टीम को कई बार बड़ी जीत दिलाई है। युवराज सिंह के प्रशंसक उनके संन्यास के ठीक 1 साल बाद उन्हें काफी याद कर रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #MissYouYuvi ट्रेंड चल पड़ा है, बुधवार की सुबह से ही यह ट्रेंड काफी चर्चा में रहा।

युवराज सिंह ने पिछले वर्ष क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर है और उनके प्रशंसक उन्हें मैदान पर काफी मिस करते हैं। युवराज को लेकर आज करीब 30,000 से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं।

साल 2007 और 2011 है सबसे खास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के लिए साल 2007 और 2011 काफी विशेष है, क्योंकि उन्होंने दोनों ही विश्वकप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को विश्व विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 2011 वनडे विश्वकप में तो वह मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीते थे, उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही भारत 2011 विश्व कप में जीत हासिल कर पाया था।

पिछले वर्ष संन्यास लेते वक्त उन्होंने कहा था कि मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहना बहुत मुश्किल है, करीब 17 साल में 22 गज की पिच पर खेलता रहा, लेकिन अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है, जिन लोगों ने मेरा साथ दिया मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।

आपको बता दें कि युवराज सिंह कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे, दरअसल युवराज सिंह ने जातिवादी टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद युवराज सिंह ने माफी मांग कर मामले को ठंडा किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com