यूज़वेंद्र चहल को क्रिकेट नहीं, इस खेल ने बनाया बेहतर, बताई वजह
यूज़वेंद्र चहल को क्रिकेट नहीं, इस खेल ने बनाया बेहतर, बताई वजहSocial Media

युजवेंद्र चहल को क्रिकेट नहीं, इस खेल ने बनाया बेहतर, बताई वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कल शाम शतरंज के खेल में आयोजित होने वाली ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कल शाम शतरंज के खेल में आयोजित होने वाली ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। युजवेंद्र चहल क्रिकेट में अच्छा नाम कमा चुके हैं, लेकिन वह पूर्व में शतरंज के भी बड़े खिलाड़ी रहे हैं। शतरंज छोड़ने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अपना पसंदीदा खेल समझते हुए क्रिकेट में भी कमाल किया।

उन्होंने कहा कि शतरंज ने ही उन्हें संयम रखना सिखाया है, पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज चैंपियन चहल ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व भी किया था। युजवेंद्र चहल विश्व शतरंज महासंघ की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं। उनकी ईएलओ (ELO) रेटिंग भी 1956 बताई जाती है।

चहल ने बताई शतरंज से जुड़ी अहम बात

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस टूर्नामेंट से पहले शतरंज के खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी से भी चर्चा की है।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि शतरंज ने मुझे संयम बरतना सिखाया है। क्रिकेट में आप भले ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, पर आपको हमेशा विकेट मिले यह संभव नहीं है। इसी तरह एक टेस्ट मैच में आपने दिन में भले ही अच्छी गेंदबाजी की हो, लेकिन विकेट नहीं मिलने पर भी आपको अगले दिन वापस आकर गेंदबाजी करनी होती है, इसलिए आपको संयम दिखाना होता है। इसमें शतरंज के खेल ने मेरी काफी मदद की है, मैंने संयम रखकर बल्लेबाज को आउट करना शतरंज से ही सीखा है।

क्रिकेट को क्यों चुना

युजवेंद्र चहल ने बताया कि क्रिकेट के बजाय शतरंज को चुनना काफी मुश्किल था। उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में ज्यादा थी। भारत के लिए अब तक 52 वनडे और 42 T20 मैच खेल चुके चहल ने कहा कि मुझे शतरंज और क्रिकेट के बीच चयन करना था। मैंने अपने पिताजी से इस बारे में बात की उन्होंने कहा कि यह तुम्हारी मर्जी है। मेरी क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी होने के चलते मैंने क्रिकेट को चुना था।

फिलहाल लॉकडाउन के चलते आईपीएल भी रद्द हो चुका है और सभी खिलाड़ी घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे परिवार के साथ समय बिताने का ज्यादा समय नहीं मिलता, कई वर्षों बाद घर पर हूं, अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं यह अच्छा और बढ़िया अनुभव है। मैं रात में देर तक सो रहा हूं और सुबह देर तक उठता हूं फिर शाम में परिवार के साथ समय बिताता हूं।

चहल ने शेन वॉर्न को बताया अपना पसंदीदा

युजवेंद्र चहल ने अपने पसंदीदा फिरकी गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर शेन वार्न का नाम लिया।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय शतरंज खेलते हैं और ऑनलाइन गेम भी खेलते हैं। साल 2019 में हुए विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी के विकेट को वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। उन्होंने कहा यह मेरा पहला विश्व कप था, मैंने फाफ का विकेट लिया जो कि बड़े मैच में बड़ा विकेट साबित हुआ।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते देशभर में हालात खराब होते जा रहे हैं। अब तक 4 हजार से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 105 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कहा कि अपने घर पर रहे और कुछ नया करने और सीखने की कोशिश करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com