ज़हीर अब्बास पीसीबी से नाखुश, भ्रष्टाचार ने सब ख़राब किया
ज़हीर अब्बास पीसीबी से नाखुश, भ्रष्टाचार ने सब ख़राब कियाSocial Media

जहीर अब्बास पीसीबी से नाखुश, भ्रष्टाचार ने सब खराब किया

पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। भ्रष्टाचार से निपटने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सही राह पर नहीं था।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधा है। उनका मानना है कि भ्रष्टाचार से निपटने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सही राह पर नहीं था। जिसकी वजह से देश में खेल को काफी नुकसान हुआ। इसके साथ-साथ 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बुरा असर दिखाया।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जहीर अब्बास खेलों में फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट कर रहे थे।

जहीर अब्बास ने दिया यह बयान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा कि यह पाकिस्तान बोर्ड का सही कदम है, क्योंकि काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने में हमारा रवैया नरम रहा है और इसके कारण कई प्रकरण निकल कर सामने आए हैं। जिसने हमारी छवि को खराब किया और हमारी क्रिकेट प्रगति पर भी असर डाला।

उन्होंने आगे कहा कि श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले ने अगर पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा नुकसान पहुंचाए, तो हम स्वदेश से बाहर खेलने को बाध्य हुए, पर इन भ्रष्टाचार प्रकरणों ने भी वर्षों से हमारे क्रिकेट को कम नुकसान नहीं दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस पर काफी पहले लेना था फैसला

पूर्व दिग्गज द्वारा कहा गया कि फिक्सिंग के मामले को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए जो कानून बनाने का प्रयास है, यह क्रिकेट बोर्ड को काफी पहले लेकर आना था, क्योंकि इससे कुछ समय पूर्व हुए स्पॉट फिक्सिंग के मामले सामने नहीं आते।

इन मामलों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ही नुकसान हुआ, हमने अच्छे खिलाड़ी गंवा दिया और इससे भी अधिक हमने खिलाड़ियों को गलत संदेश दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co