ख़त्म हो जाएगा पाकिस्तान : पाक महीने में परेशान पाकिस्तान

बीते दिनों पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने महंगाई को लेकर चौकाने वाला आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस समय महंगाई दर 47 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

राज एक्सप्रेस । महंगाई डायन….  यह शब्द एक भारतीय फिल्म के गाने से दुनिया को मालूम हुआ था इससे पहले महंगाई तो बढ़ती थी लेकिन वह डायन नहीं होती थी…लेकिन जब से यह गाना आया है तब से महंगाई एक ड़ायन होकर सबको परेशान कर रही है और अब इसकी चपेट में हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है…..

पाकिस्तान वैसे तो कई दिनों से महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन फिलहाल वहां की स्थिती बड़े खतरनाक दौर में है…. महंगाई से परेशान पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है… जिसके चलते रमजान के महीने में भी चरमराती अर्थव्यवस्था की छाया पड़ रही है…….रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दाम आसमान छूं रहे हैं…..रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में केले के दाम 500 रुपये तक पहुंच गए हैं इसके अलावा अंगूर 1600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है…… हाल इतने खराब हैं कि पाक में फल सब्जी से लेकर सारी चीजों पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है….

बीते दिनों पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने महंगाई को लेकर चौकाने वाला आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस समय महंगाई दर 47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह कितनी ज्यादा है, इसे आप इस बात से समझ सकते हैं कि भारत की महंगाई दर करीब 6 फीसदी है। 

आटा 120 प्रतिशत महंगा-

पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में प्याज की कीमत में 228 फीसदी, सिगरेट की कीमत में 165 फीसदी, आटे की कीमत में 120 फीसदी, गैस की कीमत में 108 फीसदी, लिप्टन चाय की कीमत में 94 फीसदी, केले की कीमत में 89 फीसदी, चावल की कीमत में 81 फीसदी, पेट्रोल की कीमत में 81 फीसदी और अंडे की कीमत में 79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

दाने-दाने को मोहताज लोग-

पाकिस्तान में महंगाई के चलते लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। वहां 20 किलो के आटे के पैकेट की कीमत 2800 रुपए के करीब पहुंच गई है। दूध 160 रुपए लीटर, देसी घी 2000 रुपए किलो, चावल 335 रुपए किलो, चिकन 350 रुपए किलो, अंडे 235 रुपए दर्जन, सूजी 170 रुपए किलो, मांग दाल 420 रुपए किलो हो गई है। खास बात यह है कि कहीं-कहीं चीजों की इतनी कमी है कि पैसे होने के बावजूद लोग समान नही खरीद पा रहे हैं। रमजान को देखते हुए कई जगह लोगों को मुफ्त आटा बांटा जा रहा है, लेकिन इस दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए हैं।

फल भी हुए पहुंच से बाहर-

रमजान के महीने में लोगों को फल की जरूरत होती है, लेकिन पाकिस्तान की आम जनता को इन दिनों फल खरीदने के बारे में सोचकर ही डर लग रहा है। पिछले रमजान में जो खजूर पाकिस्तान में 350 रुपए किलो था, वह इस बार 1000 रुपए किलो बिक रहा है। आम लोगों के फल कहे जाने वाले केले की कीमत 500 रुपए दर्जन हो चुकी है। पाकिस्तान में इस समय अंगूर करीब 1500 रुपए किलो बिक रहा है। कुछ ऐसा ही हाल अन्य फलों का भी है। कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के चलते रमजान के महीने में भी पाकिस्तान में लोग बाजार नही पहुंच रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com