टी20 वर्ल्ड कप : मेलबर्न में आज होगी भारत-पाकिस्तान की जंग, जानिए इस मैदान में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना है।

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज हो चुका है। अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। भारत और पाकिस्तान सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान का यह ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हम जानेंगे कि मेलबर्न पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

भारतीय टीम का रिकॉर्ड :

भारतीय टीम ने अब तक मेलबर्न में 4 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में भारत को हार मिली है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया था। इसी तरह अगर वनडे मैचों की बात करें तो भारत ने यहां 22 मैच खेले हैं। इनमें से भारत को 11 मैच में जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड :

मेलबर्न में पाकिस्तानी टीम ने अब तक महज एक टी20 मैच खेले है और उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान ने मेलबर्न में 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत VS पाकिस्तान :

मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कोई टी20 मैच नहीं खेला गया है। दोनों टीमों के बीच यहां 2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। ऐसे में मेलबर्न में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।

रोहित और विराट का स्कोर :

मेलबर्न में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने यहां अब तक 7 वनडे मैचों में 58.33 की बेहतरीन औसत से 350 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्च स्कोर 158 रन रहा। वहीं विराट कोहली ने यहां 6 वनडे मैचों में 42 की औसत से 252 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका उच्च स्कोर 117 रन रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com