विश्व में कोरोना से 1.56 करोड़ से अधिक संक्रमित, 6.38 लाख से अधिक मौत

Coronavirus : कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है।
विश्व में कोरोना से 1.56 करोड़ से अधिक संक्रमित
विश्व में कोरोना से 1.56 करोड़ से अधिक संक्रमितSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1.56 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6,38,352 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,672,841 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 638,352 लोगों ने जान गंवाई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 41,09,603 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,45,376 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 22,87,475 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 85,238 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 48,916 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 13,36,861 हो गयी है। देश में अब तक कुल 8,44,932 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 31,358 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,99,499 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,026 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 421,986 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6343 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 3,78,285 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,645 लोगों की मौत हुई है।

पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 3,75,961 हो गई तथा 17,843 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,41,304 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,914 है।

ब्रिटेन संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,99,500 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,762 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,86,523 हो गई है और 15,289 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,72,421 है जबकि 28,432 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,70,400 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5763 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,62,772 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,672 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,45,590 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,097 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में 2,26,373 लोग कोरोना संक्रमित हैं और 7688 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,24,252 हो गयी है और 5,580 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 2,18,658 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,836 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,17,797 हैं और 30,195 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 2,05,623 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,120 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,812, कनाडा में 8923, नीदरलैंड में 6,158, स्वीडन में 5,697, इक्वाडोर में 5,468, इंडोनेशिया में 4,665, चीन में 4,650, मिस्र में 4,518, इराक में 4212, रोमानिया में 2,150, अर्जेंटीना में 2,807, बोलीविया में 2,473, स्विट्ज़रलैंड में 1,977, फिलीपींस में 1,879, आयरलैंड में 1763, पुर्तगाल में 1,712, गुवाटेमाला में 1,669, पोलैंड 1655, यूक्रेन में 1,591, पनामा 1250, और अफगानिस्तान 1,225 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com