नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत
नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौतRE

नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत, PM मोदी ने कहा- भारत नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है

नेपाल में बीती रात शुक्रवार को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में जोरदार भूकंप आया, जिससे यहां तबाही मच गई है। इस भीषण भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है।

हाइलाइट्स-

  • पश्चिमी नेपाल में आया भीषण भूकंप।

  • नेपाल में आए तेज भूकंप में 128 लोगों की मौत।

  • PM मोदी ने कहा- भारत नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

काठमांडू, नेपाल। नेपाल में बीती रात शुक्रवार को जजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में जोरदार भूकंप आया, जिससे यहां तबाही मच गई है। इस भीषण भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि, इससे सैकड़ों घर ढह गए। राहत और बचाव में लगी एजेंसियों ने बताया कि, भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मापी गई भूकंप की इतनी तीव्रता:

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि, भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, लेकिन जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बाद में तीव्रता को घटाकर 5.7 कर दिया और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी।

नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत
नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत

इन राज्यों में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके:

जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का असर उत्तर भारत में भी देखने को मिला। बता दें, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली आदि में भी भूकंप को महसूस किया गया। बता दें, जजरकोट नेपाल का पहाड़ी इलाका है और यहां की आबादी लगभग 2 लाख है. जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूकंप का असर हुआ, वो पहाड़ियों पर बसे छोटे-छोटे गांव हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने तेजी से बचाव अभियान शुरू करने का दिया निर्देश:

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने जल्द से जल्द और तेजी से बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। प्रचंड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम भूकंप में जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और सुरक्षा एजेंसियों और बचाव टीम से तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू करने का आदेश देते हैं।"

नेपाल के अधिकारी ने इस बारे में बताया कि, भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है। नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा- भारत नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "...भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com