जापान में 6.5 तीव्रता का भूकंप
जापान में 6.5 तीव्रता का भूकंपRE

Japan: जापान में 6.5 तीव्रता का भूकंप, इमारतें क्षतिग्रस्त, कई लोगों के घायल होने की सूचना

Japan: जापान के इशिकावा प्रान्त के पश्चिमी परफेक्चर में शुक्रवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

राज एक्सप्रेस। जापान के इशिकावा (Ishikawa) प्रान्त के पश्चिमी परफेक्चर (Perfecture) में शुक्रवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप से कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जापान के मौसम विभाग अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता को प्रारंभिक 6.3 से 6.5 तक बताया, और आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) के खिलाफ चेतावनी दी है, हालांकि मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

मात्तसुनो ने क्या कहा

मात्सुनो (Matsuno) ने कहा कि क्षेत्र में शिका परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Shika Nuclear Power Plant) या निगाता के पड़ोसी प्रान्त में काशीवाजाकी-करिवा (Kashiwazaki-Kariwa plant) संयंत्र में किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।

मौसम विभाग एजेंसी के अधिकारी ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, "अगले तीन दिनों में बड़े पैमाने पर भूकंप आने की संभावना है।" उन्होंने भूकंप-प्रवण क्षेत्रों के निवासियों से बड़े पैमाने पर 6 या अधिक भूकंपीय तीव्रता की घटनाओं के मामले में लगभग एक सप्ताह तक निगरानी रखने का आग्रह किया, जो 7 तक बढ़ सकता है।

सुजु शहर, इशिकावा ने भूकंप के पैमाने पर 6 से 7 की तीव्रता दर्ज की, जिसका अर्थ है कि यह बड़े भूस्खलन का कारण बन सकता है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई है।

मौसम विभाग एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को जापान के मध्य इशिकावा क्षेत्र (Central Ishikawa Area) में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। जापान मौसम विभाग एजेंसी के अनुसार, भूकंप दोपहर 2:42 बजे 10 किमी की गहराई पर आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com