पीएम बनने के बाद कितनी होने वाली है ऋषि सुनक की सैलरी?
पीएम बनने के बाद कितनी होने वाली है ऋषि सुनक की सैलरी?Syed Dabeer Hussain - RE

पीएम बनने के बाद कितनी होने वाली है ऋषि सुनक की सैलरी?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की कमान अपने हाथों में ले ली है। इसके साथ ही वे इस साल के तीसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन गए हैं।चलिए जानते हैं उनकी संपत्ति और कमाई के बारे में।

राज एक्सप्रेस। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। वे मंगलवार यानि 25 अक्टूबर को अपने पर्सनल व्हीकल से बकिंघम पैलेस पहुंचे। जहां किंग चार्ल्स ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर देते हुए नई सरकार बनाने के लिए कहा है। उनके इस पद पर बैठते ही यूरोप के साथ ही भारत में भी हलचल देखने को मिल रही है।ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषि सुनक के दादा-दादी अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखते थे। जबकि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंडियन बिजनेसमैन और इन्फोसिस संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऐसे में नए पीएम की संपत्ति और उनकी सैलरी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

कितनी है ऋषि सुनक की कुल संपत्ति?

एक रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 के दौरान ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 73 करोड़ पाउंड मापी गई थी। उनका नाम ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूची में 222वीं नंबर पर काबिज रहा। वहीं अगर रुपए में बात करें तो यह संपत्ति करीब 6823 करोड़ रुपए है। ऋषि और अक्षता की कमाई का जरिया तकनीक और फंड मैनेजमेंट है।

कितनी रही ऋषि सुनक की सैलरी?

साल 2001 से लेकर 2004 तक ऋषि इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स में एनालिस्ट के तौर पर काम करते थे। जिसके बाद साल 2015 में उन्हें उत्तरी यॉर्कशायर में रिचमंड के लिए सांसद के लिए चयनित किया गया। इस दौरान उन्हें 74 हजार पाउंड यानि करीब 69 लाख रुपए वेतन के तौर पर मिलता था। इसके बाद साल 2019 में वे फिर से सांसद बने। यही नहीं साल 2020 के दौरान वे सबसे कम उम्र के चांसलर बनाए गए है। इस दौरान ब्रिटिश सांसदों को 84 हजार पाउंड यानि करीब 79 लाख रुपए वेतन दिया गया।

कितनी होगी पीएम पद की सैलरी?

फिलहाल ब्रिटेन के पीएम को 1 लाख 61 हजार पाउंड तक यानि करीब डेढ़ करोड़ रुपए तक वेतन मिलता है। तो वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अब ऋषि सुनक भी कम से कम एक लाख 57 हजार तक की सैलरी क्लेम कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com