Abu Bakr al-Baghdadi
Abu Bakr al-BaghdadiSocial Media

दुनिया में आतंक का सबसे खौफनाक चेहरा अल-बगदादी का खेल खत्‍म

IS का सरगना अबू बकर अल-बगदादी के खिलाफ बीती रात यूएस फोर्सेज के ऑपरेशन में सबसे खौफनाक चेहरा अल-बगदादी का खेल खत्‍म हो गया है और इस बात की पुष्टि डोनाल्‍ड ट्रंप ने की है।

राज एक्‍सप्रेस। अमेरिकी सेना ने दुनिया में आतंक का सबसे खौफनाक चेहरा व खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) को मौत के घाट उतार दिया हैं, सीरिया इराक के एक बड़े हिस्से में कभी राज करने वाले बगदादी ने दुनियाभर में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश की थी।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने की इस बात की पुष्टि :

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने खुद रविवार को टीवी पर अपने संबोधन में इस बात की पुष्टि करते हुए यह बताया कि, "वह किसी कायर की तरह मारा गया, अब दुनिया और भी सुरक्षित हो गई है, गॉड-ब्लेस अमेरिका। अबु बकर अल बगदादी मारा गया। बगदादी रोता-बिलखता हुआ मरा, उसने सुरंग के जरिए भागने की कोशिश की और वहीं पर मारा गया।'' US राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि, हमने फिल्म की तरह टीवी पर सब लाइव देखा है।

ट्रंप ने ट्वीट कर इस मिशन की सफलता के लिए दिया धन्यवाद :

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि, अमेरिकी सेना द्वारा ऑपरेशन के दौरान बगदादी सुरंग में छिप गया, सुरंग के जरिए भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। इस दौरान उसने अपने आत्मघाती जैकिट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, इस आत्मघाती धमाके में उसके 3 बच्चें सहित कई सहयोगी भी मारे गए हैं।

अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था। बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही। दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों द्वारा खोजे जाने और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसके बारे में सूचना देने के लिए ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखने के बावजूद बगदादी हाथ नहीं आया था। इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, बगदादी रो रहा था, चिल्ला रहा था, गिड़गिड़ा रहा था और खौफ में था और उसे अपनी मौत साफ नजर आ रही थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट के बाद मची खलबली :

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि, आज कुछ बहुत बड़ा हुआ है, तो मिनटों में ही दुनिया भर के लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर हुआ क्या है? उनके इस ट्वीट के बाद खलबली मच गई, लोग कई तरह की कयास लगा रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रहस्य का पर्दाफाश कर यह बताया कि, दुनिया का कुख्यात आतंकी अबु बकर अल बगदादी अमेरिकी सेनाओं के ऑपरेशन में मारा गया है, हालांकि इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

कैसे हुआ बगदादी का दि एंड

उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने रात में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान बगदादी अपने तीन बच्चों के साथ दौड़ते-दौड़ते एक सुरंग में घुस गया, लेकिन गुफा खत्म हो गई, तो उसने कुत्तों का शिकार बनने के बजाय अपना विस्फोटक जैकेट खुद ही उड़ा लिया। एक तेज धमाका हुआ, धुएं का गुबार उठा और सुरंग धंस गई, जिससे बगदादी और उसके 3 बच्चों के ऊपर कई टन मलबा गिर गया, इस विस्फोट में बगदादी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया।

ये मिशन का नाम एक महिला के नाम पर :

बगदादी का खात्मा कर कायला म्यूलर (Kayla Mueller) की हत्या का बदला लिया गया है और अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन का नाम भी देश की एक महिला ‘कायला म्यूलर’ के नाम पर ही रखा, जो बगदादी की हवस का शिकार हुई थी।

कौन थीं कायला म्यूलर-

यह एक अमेरिका की एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थी और अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई के लिए 2012 में तुर्की गई थी, लेकिन इस समय वहां से सीमा पार कर, गृह युद्ध का शिकार हुए लोगों को सहायता के लिए वह सीरिया गई, जब वह डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स की सहायता से चलने वाले एक चैरिटी अस्पताल से निकलकर जा रही थी, तभी वर्ष 2013 में आईएस के लड़ाकों ने कायला को अगवा कर लिया था, वर्ष 2015 में उसकी हत्या कर दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com