अफगानी लोगों का वाइट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन- बाइडन के खिलाफ की नारेबाजी

अफगानिस्तान से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों ने अब वाइट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और 'बाइडन तुमने हमें धोखा', 'बाइडन तुम जिम्मेदार' हो नारे लगाए।
अफगानी लोगों का वाइट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन- बाइडन के खिलाफ की नारेबाजी
अफगानी लोगों का वाइट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन- बाइडन के खिलाफ की नारेबाजीSocial Media

अमेरिका। किसी देश से अफगानिस्तान के जो हालात हैं, वे छुपे नहीं हैं और हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते ही जा रहे है। इसी बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। इधर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानों का पूरी दुनिया में गुस्सा फूटा हुआ है, दक्षिण एशियाई देश में मची उथल-पुथल का असर अब अमेरिका में भी नजर आया। अब यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, अफगानिस्तान से संबंध रखने वाले सैकड़ों लोगों ने वाइट हाउस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्‍ट्रपति जो बाइडन के विरोध में खूब नारे लगाए।

पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग :

बताया जा रहा है कि, अमेरिका में रहने वाले अफगानी लोगों ने वाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और राष्‍ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ 'बाइडन तुमने हमें धोखा', 'बाइडन तुम जिम्मेदार हो' इस तरह के नारे लगाए। इस दौरान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, ''20 साल के बाद हम एक बार फिर 2000 वाली स्थिति में आ गए हैं।''

इसी तरह इस प्रदर्शन में शामिल फरजाना हाफिज ने कहा कि, ''तालिबान हमारे लोगों को मार रहा है। वहां महिलाओं की कोई आजादी नहीं है और लोगों की कोई देखभाल करने वाला नहीं है। हाफिज उत्तरी वर्जीनिया में रहती हैं, लेकिन उनका देश अफगानिस्तान है। मेरा परिवार वहां है। 7000 मील दूर से देखना कि वहां क्या हो रहा है, बहुत मुश्किल है।''

अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वाइट हाउस के शीर्ष सलाहकारों के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि, बाइडन को अफगानिस्तान में गहरे संकट से कैसे निपटना चाहिए। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

कई देशों में विरोध प्रदर्शन :

बता दें कि, अमेरिका के अलावा कई देशों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया में भी कई लोग अफगानिस्तान के समर्थन में सड़कों पर उतरे है और प्रदर्शनकारी पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे है। गौरतलब है कि, अमेरिकी सेना की वापसी के बीच 20 दिनों के अंदर में पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव जीतने के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी का ऐलान किया था। US के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था- अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ देगी, उसी के बाद से तालिबान का वर्चस्व बढ़ गया और पूरा अफगानिस्तान अब उसके कब्जे में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com