अमेरिका का फिर से हवाई हमला, हशद-अल-साबी काफिले को बनाया निशाना

बगदाद के उत्तर इलाके में स्थित ताजी रोड के नजदीक हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाते हुए अमेरिका ने फिर हवाई हमला किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई।
America Air Strike
America Air StrikeSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। इराक में दूसरी बार आज शनिवार को अमेरिका द्वारा फिर से हवाई हमला करने की खबर सामने आई है और इस बार हमला में इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर इलाके में स्थित ताजी रोड के नजदीक हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाया गया है एवं जिस रोड पर हमला (America Air Strike) हुआ वहां के रोड पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है।

America Air Strike
America Air StrikeSocial Media

हवाई हमले 6 लोगों की मौत :

हवाई हमले में अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हशद-अल-साबी के 6 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें कुछ डॉक्टर भी शामिल थे, हालांकि अभी हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। इस हमले के कारण 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, इराक के सरकारी अधिकारियों का यह कहना है कि, इस हवाई हमले ने 2 कारों को निशाना बनाया और इस कार में ईरान समर्थित युवक सवार थे।

हशद-अल-साबी को PMF भी कहा जाता हैै :

हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि, हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले पर जो हमला हुआ है, उसमें कोई सीनियर कमांडर मौजूद नहीं था। हशद-अल-साबी को 'पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स' (PMF) के नाम से भी जाना जाता है।

ब्रिटेन-इटली की सेनाओं का डेरा :

बगदाद के उत्तर इलाके में स्थित ताजी रोड के नजदीक जो हमला हुआ है, वह रोड जिस ओर जाती है, उसकी कुछ ही दूरी पर ब्रिटेन और इटली की सेनाओं का भी डेरा है।

बता दें कि, इराक की राजधानी बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास गुरुवार देर रात अमेरिका ने हवाई हमला किया था, इस दौरान ईरान के कई टॉप कमांडर, ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमला, ईरानी मेजर जनरल की मौत

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com