Dixie Fire : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने की खबर सामने आई है। कुछ ही समय में इस आग ने विकराल रूप ले लिया है और मंगलवार तक तो आग ने आसपास के काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
Dixie Fire : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग
Dixie Fire : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आगSocial Media

कैलिफोर्निया, अमेरिका। पिछले साल अमेजन के जंगल में लगी आग की तस्वीरें अब तक लोगों के मन से उतरी भी नहीं थी और ऐसी ही आग फिर से कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने की खबर सामने आई है। कुछ ही समय में इस आग ने विकराल रूप ले लिया है और मंगलवार तक तो आग ने आसपास के काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बताते चलें, कैलिफोर्निया के जंगलों से पहले भी आग लगने की खबरे सामने आई है, लेकिन यह डिक्सी फायर वर्तमान में कैलिफोर्निया में सबसे बड़ी आग की घटना है।

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग :

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग से आसपास का पूरा इलाका घबराया हुआ है। खबरों के अनुसार, जंगल में यह आग कैलिफोर्निया के आस-पास इतनी तेजी से फैलती जा रही है कि, इस आग चपेट में अबतक 197,487 एकड़ क्षेत्र आ चुका है। इस आग ने जंगल में फैले वन और पेड़ों की लकड़ी को जला कर राख कर दिया है। हालांकि, इस आग को बुझाने का कार्य जारी है और अब तक 197,487 एकड़ क्षेत्र में 22% आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, इसके वाबजूद भी 10,000 से अधिक घरों के जलने का खतरा बना ही हुआ हैं। इस आग के चलते क्षेत्र के आसपास के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

15 वीं सबसे बड़ी जंगल की आग :

एक समाचार एजेंसी द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 'डिक्सी फायर जो वर्तमान में कैलिफोर्निया में सबसे बड़ी आग की घटना मानी जा रही है। यह छोटी फ्लाई फायर के साथ मिलने के कारण और तेजी से बढ़ती ही जा रही है।' इस आग के चलते अब तक कम से कम 16 घरों और अन्य इमारतों को भी जला डाला है। यहां रहने वालों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि, सभी जानते हैं कि, कैलिफोर्निया में इस तरह की आग कई बार लग चुकी है। इस लिहाज से देखा जाए तो, यह जंगल की आग इतिहास में 15 वीं सबसे बड़ी आग बताई जा रही है।

एक ही साल में लगी दूसरी बार आग :

यह दूसरी बार मौका है जब एक ही साल में राज्य के जंगल में आग लगी है। 22 जुलाई को जब यह आग लगी थी तब 100,000 एकड़ से अधिक भाग में जल गया था, तब इस आग को मेगा फायर का दर्जा दिया गया था। तब से अब तक मात्र पांच दिनों में यह आग भीषण रूप लेते हुए लगभग दोगुनी हो चुकी है। प्लुमास नेशनल फॉरेस्ट में बेकवर्थ कॉम्प्लेक्स की आग ने इस महीने की शुरुआत में पदनाम प्राप्त किया उसके बाद सोमवार को 98% के साथ लगभग 105,000 एकड़ क्षेत्र में फैलती गई। इस आग को बुझाने के कार्य में 5,400 से भी ज्यादा कर्मचारी लगे हुए है। जो 24 घंटे आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com