बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमला, ईरानी मेजर जनरल की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर हुए रॉकेट हमले में ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई है।
Baghdad Airport Air Strike
Baghdad Airport Air StrikePriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • बगदाद एयरपोर्ट के पास अमेरिकी हवाई हमला

  • इस हमले में ईरान के कई टॉप कमांडर की मौत

  • ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 की मौत

  • हवाई हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

राज एक्‍सप्रेस। इराक की राजधानी बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास गुरुवार देर रात हवाई हमले होने की खबर सामने आ रही हैं कि, यहां अमेरिका द्वारा हवाई हमला (Baghdad Airport Air Strike) किया गया है, जिसमें ईरान के कई टॉप कमांडर की मौत हो गई है।

ईरानी मेजर जनरल की मौत :

अमेरिका को लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी और बगदाद के हवाई अड्डे पर अमेरिकी द्वारा दागे गए रॉकेट से ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है, इसके अलावा इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत 8 लोगों की भी मौत हो गई है। बता दें कि, सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है एवं उस पर सीरिया में अपनी जड़े जमाने व इजरायल में रॉकेट अटैक हमले कराने का भी आरोप था।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट :

इसके अलावा इस हवाई हमले में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें सिर्फ अमेरिका का झंडा नजर आ रहा है।

वहीं, ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी का कहना है कि, 'मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं।'

बताते चलें कि, अमेरिका द्वारा किए गए इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ सकता है और यह बात भी सामने आई है कि, जब ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान यह हमला हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com