कुछ ही दिनों में दोबारा शुरू होगा अमेरिका का अंतरिक्ष में मानव मिशन

9 साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अंतरिक्ष में अपने मानव मिशन को दोबारा शुरू करने जा रही है। आइये जानते है अमेरिका कब कैसे और किसे अंतरिक्ष में भेजेगा...
कुछ ही दिनों में दोबारा शुरू होगा अमेरिका का अंतरिक्ष में मानव मिशन
कुछ ही दिनों में दोबारा शुरू होगा अमेरिका का अंतरिक्ष में मानव मिशनKratik sahu-RE

राजएक्सप्रेस। कुछ ही दिनों में अमेरिका एक बार फिर अपने अंतरिक्ष में मानव मिशन को दोबारा शुरू करने वाला है। इस मिशन में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा दो अंतरिक्ष यात्रियों को अपने स्वदेशी रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक भेजेगी। इस मिशन के साक्षी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया भर की वैज्ञानिक बनेंगे।

ये मिशन 27 मई 2020 शाम 4.33 बजे लांच किय जायेगा। इस मिशन में नासा 2 अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स को स्वदेशी कंपनी स्पेस-एक्स के स्पेसक्राफ्ट स्पेस एक्स ड्रैगन (Space X Drgaon) से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा। इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स के नाम है-रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले।

आपको बता दें कि स्पेस-एक्स अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी है। मस्क पिछले कई सालों से नासा के साथ मिलकर भविष्य के लिए कई अंतरिक्ष मिशन पर काम कर रही है। जिस स्पेसक्राफ्ट से एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है उसे अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 पर लगाया जा रहा है। इसके बाद इसे फ्लोरिडा के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन को डेमो-2 मिशन नाम दिया गया है। डेमो-1 में अमेरिका ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में सामान भेजा था।

27 मई को लॉन्च होने वाले इस मिशन में ये दोनों एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन पर 110 दिन गुजारने वाले हैं। इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स में से डगलस हर्ले ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कमांडर होंगे जो लॉन्च, लैंडिंग और रिकवरी के लिए जिम्मेदार होंगे। जबकि रॉबर्ट बेनकेन डॉकिंग और अनडॉकिंग यानी स्पेस स्टेशन से जुड़ाव और छुड़ाव करेंगे। गौरतलब है कि स्पेस-एक्स ड्रैगन कैप्सूल एक बार में 210 दिनों तक अंतरिक्ष में रह सकता है। 210 दिन के भीतर ही इस स्पेसक्राफ्ट कैप्सूल को धरती लाना होता है।

अमेरका जुलाई 2011 यानी की 9 साल के बाद धरती से कोई कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेज रहा है। इस पहले ये मिशन नासा ने 27 जुलाई 2011 को भेजा था इसके बाद ये प्रोग्राम बंद कर दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co