पक्षी से टकराकर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग
पक्षी से टकराकर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आगSocial Media

पक्षी से टकराकर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग का एक मामला 'अमेरिकन एयरलाइंस' (American Airlines) बोइंग-737 के विमान से सामने आया है। मामले के तहत फ्लाइट की ओहियो हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानिए क्या है मामला...

अमेरिका, दुनिया। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या पक्षी टकरा जाने जैसे अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। बीते कुछ समय में ही इस तरह के इमरजेंसी लैंडिंग वाले कई केस सामने आ चुके हैं। ऐसा ही अब एक और इमरजेंसी लैंडिंग का मामला 'अमेरिकन एयरलाइंस' (American Airlines) बोइंग-737 के विमान से सामने आया है। इस मामले के तहत एक फ्लाइट की ओहियो हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालांकि यह हादसा टल गया है। जानिए क्या है पूरा मामला...

अमेरिकन एयलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग :

अमेरिकन एयलाइंस की एक फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी तब ही अचानक विमान से एक पक्षी आकर टकरा गया। इसके बाद केबिन से कुछ जलने की महक आनी शुरू हो गई। जिससे यात्रियों को विमान में कुछ जलने की आशंका हुई इसके बाद यात्रियों ने चालक दल से इसकी शिकायत की। तब समय रहते सूझबूझ से विमान को ओहियो के जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करावा दिया गया और यह विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। इस दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जो विमान हादसे का शिकार होने से बच गया है वह बोइंग-737 बताया जा रहा हिया। यह हादसा कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

अधिकारियों ने दी जानकारी :

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इस बारे में जानकारी अमेरिकन एयलाइंस अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया है कि, 'घटना में कोई घायल नहीं हुआ और विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया गया।' आपातकालीन कर्मचारियों ने यह जानकारी आज यानी सोमवार की सुबह दी। उन्होंने यह भी बताया, 'बोइंग 737 कमर्शियल जेट विमान, अपने शुरुआती टेकऑफ के लगभग 30 मिनट बाद रविवार को हवाईअड्डे पर वापस लौट आया था। जिस विमान में इंजन में आग लगने की सूचना थी। उस विमान को सुरक्षित रूप से उतर लिया गया है और हवाई अड्डा अन्य विमानों की उड़ान के चालू है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com