कोविड 19: USA में 2.4 लाख मौतों का संकट!

ट्रंप ने वैज्ञानिकों की चेतावनी के आधार पर कहा कि संक्रमण फैलने की रफ्तार देखकर आशंका है कि कोरोना इन्फेक्शन से मौतों का आंकड़ा 2 लाख 40 हजार तक पहुंच सकता है।
कोविड 19: USA में 2.4 लाख मौतों का संकट!
कोविड 19: USA में 2.4 लाख मौतों का संकट! Social Media
Summary

हाइलाइट्स :

  • सामने आए CORONA के 24742 नए केस

  • वैज्ञानिकों ने जताई 2,40,000 मौतों की आशंका

  • ट्रंप बोले “आने वाले दिन मुश्किलों और दर्द भरे”

राज एक्सप्रेस। अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैलने के कारण यूएसए में कोरोना वायरस डिसीज़ प्रभावितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थिति से चिंतित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश से संकट से निपटने तैयार रहने की अपील की है। साथ ही चिंता जताई कि आगामी दो सप्ताह बेहद दर्द और मुश्किलों वाले हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों की चिंता :

ट्रंप ने कहा कि वैज्ञानिकों को अंदेशा है कि अगले कुछ दिनों के दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु की संख्या 2 लाख 40 हज़ार तक पहुंच सकती है। अमेरिका में COVID-19 से संक्रमित लोगों की तादाद अन्य देशों के मुकाबले आग की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

मंगलवार के 24742 नए मामलों को मिलाकर संक्रमण का शिकार कुल लोगों की संख्या 1 लाख 88 हजार 530 तक जा पहुंची। साइंटिस्ट्स ने मौजूदा मृत्यु दर को देखकर चिंता जाहिर की है कि इन हालातों में यूएसए में कोरोना के इन्फेक्शन से 2 लाख 40 हजार लोग जान गंवा सकते हैं।

ट्रंप का संदेश :

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देशवासियों से कोरोना से फाइट करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने आगामी दो सप्ताह का वक्त दर्द और मुश्किलों भरा होने की भी आशंका जताई। ट्रंप ने वैज्ञानिकों की चेतावनी के आधार पर कहा कि संक्रमण फैलने की रफ्तार देखकर आशंका है कि कोरोना इन्फेक्शन से मौतों का आंकड़ा 2 लाख 40 हजार तक पहुंच सकता है। उन्होंने कोरोना के खतरनाक स्टेज पर जा पहुंचने की बात भी कही।

मामला गंभीर :

अमेरिका में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एकाएक वृद्धि होने से कोरोना का संकट गंभीर हो गया है। यूएसए में संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है जबकि इससे उबरने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की तुलना में 6461 है जो काफी कम है। लगभग 4 हजार लोग वेंटीलेटर्स में हैं। गौरतलब है कि इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कोरोना संक्रमण को हल्के में लेते हुए कई बयान दिए थे। इन बयानों के आधार पर ही अब ट्रंप पर कोरोना संक्रमण के मामलों में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप भी लग रहे हैं।

अब दूरी वाला फार्मूला :

ट्रंप की अपील के बाद अमेरिका की कोरोना टास्क फ़ोर्स ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बारे में जानकारी दी। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग को ही कोरोना से बचने का कारगर उपाय माना। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के कड़ाई से पालन से ही लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

गौरतलब है यदि मौतों का आंकड़ा जताई जा रही आशंकाओं तक जा पहुंचता है तो अमेरिका के लिए यह त्रासदी वियतनाम युद्ध से भी कहीं ज्यादा बड़ी साबित होगी। हालांकि प्रेसिडेंट ट्रंप, टास्क फ़ोर्स, डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस बीमारी को जल्द हराकर काबू में करने की भी मंशा भी जताई।

अगले 30 दिन अहम :

ट्रंप ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने वेंटीलेटर, टेस्टिंग किट और फेस मास्क का प्रॉडक्शन भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देशवासियों को इनकी कमी जल्द दूर करने का भी भरोसा दिया है।

24 घंटे में 700 मौत :

सुपर पॉवर अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटों में 700 से अधिक लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। अंकल सैम को अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक प्रभावित कंट्री माना जा रहा है। अमेरिका में कोरोना प्रभावितों की मृत्यु दर चीन के मुकाबले कहीं ज्यादा है। समय पर सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाने से भी कोरोना की त्रासदी अमेरिका में गंभीर हो गई। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी सामाजिक दूरी अख्तियार नहीं की गई तो देश में कुल मौतों का आंकड़ा 15 से 22 लाख तक पहुंच सकता है।

लॉक डाउन नहीं :

भारत समेत तमाम देशों की तरह अमेरिका में फिलहाल लॉकडाउन घोषित नहीं किया गया है। कुछ दिनों पहले जरूर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रभावितों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी। हाल फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर कोरोना को समाप्त करने की बात जरूर प्रेसिडेंट ट्रंप ने कही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com