ईविल कम्प्यूटर जीनियसेस ने लगाई क्रिप्टो करेंसी में सेंध

कोर्ट में मुकदमा दाखिल करते हुए शिकायत की गई है कि आरोपी ने साल 2018 में उसके 23.8 मिलियन यूएस डॉलर्स चोरी किये थे।
क्रिप्टो करेंसी चोरी का मामला.
क्रिप्टो करेंसी चोरी का मामला.Neha Shrivastava - RE

हाइलाइट्स

  • 15 वर्षीय नाबालिग पर चोरी का शक

  • Crypto currency निवेशक का आरोप

  • $ 24M क्रिप्टो करेंसी चोरी का मुकदमा

  • Evil Computer Geniuses का कारनामा

राज एक्सप्रेस। यूनाइटेड स्टेट के एक निवेशक ने एक नाबालिग पर क्रिप्टो करेंसी चोरी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट में मुकदमा दाखिल करते हुए शिकायत की गई है कि आरोपी ने साल 2018 में उसके 23.8 मिलियन यूएस डॉलर्स चोरी किये थे।

सिम स्वैपिंग का मामला :

माइकल टेरपिन ने गैंग ऑफ डिजिटल बैंडिट्स के लीडर हाईस्कूल सीनियर एलिस पिंस्की पर 'सिम स्वैप' के माध्यम से उसके स्मार्टफोन पर नियंत्रण करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। टेरपिन ने कोर्ट के समक्ष आरोपी से 71.4 मिलियन डॉलर हर्जाना देने की मांग के साथ ही वाहक कंपनी AT & T पर मुकदमा किया है।

“ईसीजी” की करतूत :

नाबालिग हैकर और “ईविल कम्प्यूटर जीनियसेस” (ECG) सदस्यों पर 24 मिलियन डॉलर क्रिप्टो करेंसी चुराने का मामला सुर्खियों में है। दरअसल ब्लॉकचेन कंपनियों के सलाहकार का दावा है कि 15 वर्षीय नाबालिग और उसके “ईविल कम्प्यूटर जीनियसेस” गैंग के साथियों ने फोन को हैक कर 24 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो करेंसी गायब कर दी।

ट्रांसफॉर्म ग्रुप :

माइकल टेरपिन ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में एलिस पिंस्की पर मुकदमा दायर किया। नाबालिग आरोपी पर परिष्कृत साइबर क्राइम का आरोप है। जिसने शिकायतकर्ता को साल 2018 में अपना शिकार बनाया। टेरपिन की बात करें तो वे सैन जुआन, प्यूर्टो रिको आधारित कंपनी ट्रांसफॉर्म ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। यह कंपनी जनसंपर्क और संचार से जुड़े मामलों में ब्लॉकचेन व्यवसायों को सलाह देती है।

टेरपिन ने अपनी शिकायत में कहा है कि, "पिंस्की और उनके अन्य सहकर्मी वास्तव में सोशियोपैथिक लक्षणों के साथ कंप्यूटर के बुरे जीनियस हैं जो निर्दोष पीड़ितों के जीवन को बुरी तरह से बर्बाद कर गर्व महसूस करते हैं।"

नाबालिग हुआ बालिग :

टेरपिन ने संघीय कानून के तहत पिंस्की (अब 18 वर्ष) से 71 मिलियन डॉलर से अधिक हर्जाने की मांग की है। संघीय कानून ऐसे मामले में कई नुकसानों की अनुमति देता है। केस के बारे में मीडिया को पिंस्की का पक्ष नहीं मिल पाया है।

गौरतलब है कि टेरपिन ने साल 2018 में कंपनी एटी एंड टी (AT&T) पर यह कहते हुए दावा किया है कि वायरलेस कैरियर की लचर सुरक्षा के कारण पिंस्की के समूह ने फोन पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। हालांकि एटीएंडटी ने आरोपों से इनकार किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co