हिंदू विरोधी कट्टरता के खिलाफ प्रस्ताव पारित
हिंदू विरोधी कट्टरता के खिलाफ प्रस्ताव पारितAkash Dewani - RE

अमेरिका: हिंदू विरोधी कट्टरता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना जॉर्जिया

अमेरिका: जॉर्जिया पहला ऐसा राज्य बना है जिसने हिंदूफोबिया की ना ही सिर्फ निंदा की है बल्कि इसके खिलाफ जॉर्जिया की असेंबली में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

राज एक्सप्रेस। हिंदू धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा और अन्य हिंदू विरोधी घटनाएं पश्चिमी देशों में तेजी बढ़ रही है। हाल ही में कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों और उग्रवादियों ने हिंदू धर्म के लोगों पर हिंसा और हिंदू मंदिरों में तोड़ फोड़ की थी। यहीं नहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है, लेकिन अमेरिका से एक उम्मीद की किरण आती हुई दिखाई पड़ रही है। अमेरिका का राज्य जॉर्जिया, पहला ऐसा राज्य बना है जिसने हिंदू विरोधी कट्टरता या हिंदूफोबिया की ना ही सिर्फ निंदा की है बल्कि इसके खिलाफ जॉर्जिया की असेंबली में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

अमेरिका की तरक्की में अमेरिकी हिंदू समुदाय का योगदान

हिंदू विरोधी कट्टरता के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए अटलांटा उपनगरों में फोर्सिथ काउंटी के प्रतिनिधि लॉरेन मैकडोनाल्ड और टॉड जोन्स ने कहा कि हिंदू धर्म दुनिया का सबसे पुराने में से एक और सबसे बड़ा धर्म है जिसमे आपसी सम्मान और शांति के मूल्यों के साथ विविध परंपरा और विश्वास शामिल है। हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि चिकित्सा, विज्ञान, सूचना, वित्त, शिक्षा, स्वास्थय, ऊर्जा, खाना, योग, संगीत आदि जैसे विविध क्षेत्रों में अमेरिकी–हिंदू समुदाय ने अतुल्य योगदान दिए है। हिंदू समुदाय ने अमेरिका के सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है और इसे अमेरिकी समाज में व्यापक रूप से अपनाया गया है।

हिंदू धर्म के लोगों से मिलकर ली जानकारी

इस संदर्भ में उत्तरी अमेरिका के हिंदू गठबंधन या कोलिशन ऑफ़ हिंदूस ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) नाम के संगठन ने 10 दिन पहले यानी 22 मार्च को जॉर्जिया के स्टेट कैपिटोल में पहला हिंदू एडवोकेसी डे मनाया था जिसमे अमेरिका की दोनो बड़ी पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के 25 सांसदों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने हिंदुओ से बात कर उनकी चिंताओं और दिक्कतों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे भेदभाव से बचाने के लिए तरीकों को खोजा जाएगा।

मैकडॉनल्ड और जोन्स के साथ-साथ अन्य सांसदों के साथ काम करना एक सच्चा सम्मान था, जिन्होंने इस काउंटी संकल्प को पारित करने की पूरी प्रक्रिया में हमारा मार्गदर्शन किया।
राजीव मेनन, उपाध्यक्ष, CoHNA

अमेरिका समेत अन्य देशों में बढ़ रही हिंदू विरोधी घटनाएं

अमेरिका स्थित एक वैज्ञानिक अनुसंधान संगठन ने पिछले साल अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि अमेरिका सहित दुनिया भर में हिंदू विरोधी नफरत और समुदाय के सदस्यों पर हमलों में 1000% की वृद्धि हुई है। यह देखा गया था कि अमेरिकी देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में उन पर बढ़ते हमलों का हवाला देते हुए, हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत का खतरनाक संकरण हो रहा है।

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में स्थित नेटवर्क कॉन्टेजन रिसर्च इंस्टीट्यूट (NCRI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि “हमने देखा है कि 1,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और हिंदू-विरोधी स्लर्स प्रतिस्थापन के डर को भड़का रहे हैं, यहूदी-विरोधी मीम्स के साथ, अन्य प्रकार के आख्यानों के साथ, और श्वेत वर्चस्ववादियों, इस्लामवादियों और अन्य लोगों द्वारा साझा की गई घृणा और शत्रुता का जहरीला वातावरण बना रहा है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com