अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले में आठ लोगों की मौत
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले में आठ लोगों की मौतRaj Express

Air Attack in Afghanistan : अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमले में आठ लोगों की मौत

Pakistan's Air Attack in Afghanistan : प्रवक्ता ने कहा कि, दो हवाई हमले में आठ लोगों की मौत हुई है। इस हमले में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। यह देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन है।

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान के प्रवक्ता ने कहा - आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार।

  • शनिवार को पाकिस्तान केअंदर हुए हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

  • पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने की थी जवाबी कार्रवाई करने की बात।

Pakistan's Air Attack in Afghanistan : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों का आकंड़ा अभी सामने नहीं आया है। इस पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पकिस्तान की कड़ी निंदा की है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि, हमारे ऊपर दो हवाई हमले किये गए है, इसमें आठ लोगों की मौत हुई है। इस हमले में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। यह देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन है। पाकिस्तान का दावा है कि आतंकवादी लगातार सरहद पर हमला कर रहे हैं। प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि लगभग तीन बजे पाकिस्तानी विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के पास खोस्त और पक्तिका प्रांतों में घरों पर बमबारी की।

अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, आज सुबह, आक्रामक कार्रवाई में, पाकिस्तानी युद्धक विमानों और टोही विमानों ने एक बार फिर अफगान क्षेत्र में प्रवेश किया और खोस्त प्रांत में स्पेरी और पक्तिका के नागरिक प्रांत में बरमाल के आवासीय घरों पर बमबारी की। मेरे इलाके में इस आक्रामकता के जवाब में, राष्ट्रीय इस्लामी सेना के सीमा बलों ने वर्चुअल लाइन पर भारी हथियारों से पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया। देश की रक्षा और सुरक्षा बल किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं और किसी भी स्थिति में अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय

पाकिस्तान में हाल के आतंकवादी हमलों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हमलों की शुरुआत अफगान द्वारा की गई, हालांकि अफगानिस्तान के सत्तारूढ़ तालिबान ने इससे इनकार किया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के क्षेत्र के अंदर हुए एक हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने के बाद हुए, जिसके लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, पकिस्तान की सीमाओं, घरों में और देश में भी घुसेगा और हर आतंकी का खात्मा किया जायेगा। बता दें सीमा के पास के क्षेत्र लंबे समय से पाकिस्तान में तालिबान समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकवादी समूहों का गढ़ रहे हैं, जो अफगानिस्तान के साथ खुली सीमा पर काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com