अलकायदा के प्रमुख का हुआ अंत, अफगानिस्तान ने जारी की आधिकारिक पुष्टि

काबुलः पाकिस्तान के नागरिक और अलकायदा संगठन के प्रमुख आसिम उमर समेत 6 आतंकवादियों को अफगानिस्तान के मूसा काला जिले में मार गिराया गया।
अलकायदा के प्रमुख का हुआ अंत
अलकायदा के प्रमुख का हुआ अंतSocial Media

राज एक्सप्रेस। आतंकवादी सरगना अलकायदा के प्रमुख आसिम उमर को अमेरिका और अफगानिस्तान की सेना के द्वारा एक संयुक्त अभियान के तहत मारा गया जिसकी पुष्टि और सूचना अफगान के अधिकारियों ने दी।

आतंकवादी गतिविधियों के विस्तार देने में था संलग्नः

बता दें कि उक्त आतंकवादी को संगठन से भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने में की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके तहत वह इलाके में अलकायदा के आतंकियों को संगठित करने और उन्हें हथियार उपलब्ध कराने का काम करता था।

मारे गये आतंकवादी पाकिस्तान से थे संबंधितः

इस मामले की जानकारी ट्विटर पर देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने बताया कि मारे गए अधिकांश आतंकवादी पाकिस्तान के रहने वाले थे और यह कार्रवाई दक्षिणी हेलमंद प्रांत के तालिबान क्षेत्र के मूसा काला जिले में 22-23 सितंबर की दरमियानी रात को की गई थी, जिसमें अमेरिका के हवाई सहयोग को भी लिया गया था।

बता दें कि उमर को तालिबान के परिसर में दफन कर दिया गया है।

अलकायदा के प्रमुख अल जवाहिरी के करता था कामः

आतंकवादी आसिम उमर अलकायदा सरगने में सन् 2014 में शामिल हुआ था और संगठन के प्रमुख अल जवाहिरी के लिए काम करता था। उमर का नाम सनाउल था और वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। जिसे अलकायदा के अधीन इंडियन सबकॉन्टिनेंट के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। जो भारत के लिए एक बड़ा खतरा साबित होता।

90 के दशक में आसिम घर छोड़ कर भाग गया था, जिसने पाकिस्तान की नागरिकता ले ली थी।

भड़काऊ वीडियो करता था जारीः

उक्त आतंकवादी कश्मीर और इस्लाम के नाम पर भड़काऊ वीडियो जारी कर जिहाद की बात करता था।

2015 में RSS और प्रधानमंत्री मोदी को इस्लाम का दुश्मन बताते हुए भारत पर हमले की धमकी भी दे चुका है। अमेरिका ने 2016 में ग्लोबल टेरोरिस्ट माना था।

अभियान में आतंकियों समेत अन्य नागरिकों के मारे जाने की खबरः

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि, आतंकियों के खत्म करने के इस अभियान में कुछ बच्चों के समेत 40 अन्य नागरिकों के मारे जाने की खबर भी आई है। जिसके लिए मामले की जांच की जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com