चीन की सेना ताइवान के पास कर रही है सैन्य अभ्यास

कर्नल शी यी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और ताइवान के कथित उकसावे के जवाब में चीन की सेना ताइवान के पास जल और हवाई क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रही है।
चीन की सेना ताइवान के पास कर रही है सैन्य अभ्यास
चीन की सेना ताइवान के पास कर रही है सैन्य अभ्यासSocial Media

बीजिंग। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल शी यी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और ताइवान के कथित उकसावे के जवाब में चीन की सेना ताइवान के पास जल और हवाई क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रही है।

कर्नल शी ने उकसाने वाली कार्रवाइयों में शामिल होने, चीन की संप्रभुता का उल्लंघन करने और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कम करने के लिए अमेरिका और ताइवान की आलोचना की। चीन ने जुलाई के अंत में एक अमेरिकी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक के जलडमरूमध्य के माध्यम से ताइवान के पास पहुंचने पर क्षोभ व्यक्त किया था।

प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि पीएलए की पूर्वी थिएटर कमांड ने 17 अगस्त को ताइवान द्वीप के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व में समुद्री एवं वायु क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए लड़ाकू जहाजों, पनडुब्बी रोधी विमानों और लड़ाकू विमानों को तैनात किया। अधिकारी ने कहा कि वर्तमान अभ्यास जलडमरूमध्य पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर तथा ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाली ताकतों द्वारा बाहरी हस्तक्षेप और उकसावे की प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए यह एक आवश्यक कदम था।

गौरतलब है कि ताइवान पर 1949 से चीन का शासन है। चीन द्वीप को अपने प्रांत के रूप में देखता है, जबकि अपनी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार वाले क्षेत्र ताइवान का कहना है कि वह एक स्वायत्त देश है और उसका कई अन्य देशों के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंध हैं जो उसकी संप्रभुता को मान्यता देते हैं। चीन उसकी स्वतंत्रता से मुखर रूप से इनकार करता है क्योंकि वह खुद को हर जगह चीनी लोगों का एकमात्र वैध राजनीतिक प्रतिनिधि मानता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com