पाकिस्तान में जहां बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया हमला वहां चीन के ड्रोन थे तैनात

Attack On Pakistan Naval Base PNS Siddique : बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नौसैनिक हवाई अड्डा PNS Siddiqui आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया था।
Attack On Pakistan Naval Base PNS Siddique
Attack On Pakistan Naval Base PNS SiddiqueRaj Express

हाइलाइट्स :

  • हमले में एक जवान हुआ शहीद।

  • क्षेत्र में BLA की बढ़ी सक्रियता।

Attack On Pakistan Naval Base PNS Siddique : इस्लामाबाद। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस PNS Siddique पर हमला किया है। इस हमले में पाकिस्तानी सुरक्षा बल के सैनिकों के मारे जाने की भी बात सामने आई है। पकिस्तान मिलिट्री मीडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, इस हमले में बलूचिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स का एक जवान नोमन फरीद शहीद हुआ है। वहीं चार आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, BLF ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि, उनके द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान सुरक्षा बल को अत्यधिक नुकसान हुआ है।

बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नौसैनिक हवाई अड्डा PNS Siddiqui बीती रात आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया था। इस बेस पर चीनी ड्रोन तैनात हैं। पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। BLA की माजिद ब्रिगेड ने मीडिया को बयान भेजकर कहा था कि, 'हम तुर्बत में पाकिस्तानी नौसेना के एयरबेस में घुस गए हैं।'

BLA की माजिद ब्रिगेड ने "एक दर्जन से अधिक" पकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों को मारने का दावा भी किया था लेकिन पकिस्तान मिलिट्री ने एक जवान के मारे जाने की बात कही है। बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर में बीती रात एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। स्थानीय निवासियों के अनुसार विस्फोट और गोलाबारी कई घंटों तक जारी थी। इस कारण आस - पास ले लोगों में भय का माहौल था।

PNS Siddique नेवल बेस पर हमला करने वाले 4 आतंकी मारे गए
PNS Siddique नेवल बेस पर हमला करने वाले 4 आतंकी मारे गएRaj Express

जानकारी के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने हवाईअड्डे की सीमा के तीन तरफ से हमला किया था। पकिस्तान मिलिट्री का कहना है कि, उन्होंने हमले का तुरंत जवाब दिया और हवाईअड्डे में घुसपैठ की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था। पीएनएस सिद्दीकी पाकिस्तान के सबसे बड़े नौसैनिक हवाई स्टेशनों में से एक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com