अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में चार की मौत

अफगानिस्तान में गुरुवार को दो अलग-अलग विस्फोट की घटनाओं में चार बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया।
अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में चार की मौत
अफगानिस्तान में हुए विस्फोट में चार की मौतSocial Media

काबुल। अफगानिस्तान में गुरुवार को दो अलग-अलग विस्फोट की घटनाओं में चार बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। अधिकारियों ने इन घटनाओं की पुष्टि की। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने ट्विटर पर लिखा कि देश की राष्ट्रीय राजधानी काबुल में परवन इलाके में एक व्यस्त ट्रैफिक सर्कल में स्थानीय समयानुसार शाम 4.15 बजे एक नागरिक वाहन पर बम विस्फोट हुआ लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट का स्पष्ट लक्ष्य अज्ञात है और अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। अगस्त के मध्य में तालिबान के पूरे देश पर कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े आतंकवादियों ने काबुल और अन्य जगहों पर कई बम विस्फोट किए हैं।

सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशालय से अंसारुल्ला अंसार ने बताया कि इससे पहले आज उत्तरी तखर प्रांत की राजधानी तालुकान के बाहरी इलाके में कुछ विस्फोटकों के फटने से चार बच्चों की मौत हो गई थी और एक अन्य बच्चा घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित बिक्री के लिए रद्दी धातु ले जा रहे थे लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि एकत्र की गई सामग्रियों में विस्फोटक उपकरण भी शामिल था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरणों (आईईडी), बारूदी सुरंगें और पिछले युद्धों से छूटी हुई खतरनाक खदानें देश में हर महीने औसतन 100 से अधिक लोगों की जान लेती हैं या फिर लोग अपंग हो जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co