Pakistan Air Strike in Iran : पाकिस्तान ने ईरान में की जवाबी कार्रवाई, बलूच सेपेरिटिस्ट को बनाया निशाना

Air Strike in Iran : ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड (Iran Revolutionary Guard) ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था।
Pakistan Air Strike in Iran
Pakistan Air Strike in IranRaj Express

हाइलाइट्स :

  • ईरान ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल को बनाया था निशाना।

  • इस्लामाबाद और तेहरान संबंधों में तनाव बढ़ने के आसार।

  • पाकिस्तान विदेश मंत्रालय परिणामों के लिए चेताया था ईरान को।

पाकिस्तान। ईरान द्वारा पकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बदले इस्लामाबाद ने गुरुवार को जवाबी एयर स्ट्राइक की है। पकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने ये स्ट्राइक ईरान में बलूच सेपेरेटिस्ट को टारगेट करते हुए की है। पाकिस्तान के इन हमलों का का टारगेट बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी है। पाकिस्तान द्वारा किए गए इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है।

पिछले दिन पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने ईरान द्वारा बलूचिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को "संप्रभुता का अकारण और खुला उल्लंघन" बताते हुए अपने राजदूत को वापस बुलाने और ईरान के राजदूत को वापस ईरान भेजने का निर्णय लिया था। इस स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की और से बयान जारी हुआ है जिसमें ईरान को परिणाम के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था।

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड (Iran Revolutionary Guard) ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। जिससे पहले से ही अस्थिर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। हमले में, मिसाइल और ड्रोन हमले शामिल थे। ईरान द्वारा सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल को निशाना बनाया गया। रिपोर्टों के अनुसार, हमले में दो बच्चों की जान गई और तीन अन्य घायल हुए। अब पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया है। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकते हैं।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, हम ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है। आज की एयर स्ट्राइक का एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाना था जो सर्वोपरि है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में, पाकिस्तान सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों को कायम रखता है। इन सिद्धांतों द्वारा निर्देशित, और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने वैध अधिकारों का प्रयोग करते हुए, पाकिस्तान कभी भी किसी भी बहाने या परिस्थिति में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती नहीं देने देगा।

सात गैर-ईरानी नागरिकों की मौत :

जानकारी के अनुसार ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान के एक सीमावर्ती गांव में पाकिस्तान के मिसाइल हमलों में गुरुवार को तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित सात गैर-ईरानी नागरिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि, उसकी सेना ने ईरान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर सिलसिलेवार सटीक हमले किए हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। ईरानी समाचार एजेंसी फ़ार्स के अनुसार, 'गुरुवार को कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं, जिसमें एक सीमावर्ती गांव पाकिस्तानी मिसाइल हमले की चपेट में आ गया। इसमें तीन महिलाएं और चार बच्चे, जो गैर-ईरानी थे नागरिक मारे गए।'' उन्होंने बताया कि सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में सारावन शहर के पास एक और विस्फोट सुना गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें।

Pakistan Air Strike in Iran
Pakistan Air Strike : पाकिस्तान ने चेताया परिणामों की जिम्मेदारी होगी ईरान की, राजदूत को बुलाया वापस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com