सलाखों के पीछे इमरान खान, पाक के पूर्व PM के खिलाफ कुल 114 मामले दर्ज
पाकिस्तान, दुनिया। भारत के दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लगातार चर्चा में बना रहता है और यह कारण भी काफी देश की गरीबी, कभी आतंकबाद या कभी पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हो रही होती है। वहीँ, आज मंगलवार को इमरान खान के अरेस्ट होने को लेकर खबर सामने आई है। पुलिस ने उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर ही धक्का मारते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया।
इमरान खान हुए गिऱफ्तार :
दरअसल, आज मगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिऱफ्तार कर लिया है। वह जब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की कोर्ट रूम से के बाहर पहुंचे तब रेंजर्स पहले से तैनात थे और उन्हें यहीं अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि, इस समय उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं सैनिकों के साथ मारपीट भी होती नजर आई। बता दें, पुलिस ने इमरान खान को अरेस्ट इनके खिलाफ दर्ज तोशाखाना केस समेत कुल 114 मामलों के चलते किया हैं। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी होने लंबे समय से तय था। इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर कई बार गई, लेकिन वह अरेस्ट नहीं हुए। फिलहाल इमरान खान को कहां रखा जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सैनिकों ने की वकीलों के साथ मारपीट :
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, इमरान खान को गिरफ्तार करने से पहले ही उन्हें चारो तरफ से घेर लिया गया था। सैनिकों ने उनके वकीलों के साथ भी मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें इमरान खान के वकील हुई मारपीट के बाद जख्मी हालत में दिखाई दे रहे हैं। वहीँ, एक वीडियो इमरान खान की गिरफ्तारी भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो में रेंजर्स धक्के मारकर इमरान खान को गाड़ी में बिठा रहे हैं। बता दें, इमरान खान द्वारा हाल ही में एक विवादित बयान दिया गया था और यह बयान ही उनकी गिरफ्तारी की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
सेना ने किया अरेस्ट :
खबरों की मानें तो, इमरान खान को पाकिस्तानी सेना ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने नहीं। जबकि, इससे पहले भी कई बार इमरान खान की गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, लेकिन PTI के कार्यकर्ता उनकी गिरफ्तारी को रोकते रहे। जानकारी के अनुसार, इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट बेल लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनके कोर्ट में प्रवेश लेने से पहले ही सैनिक शीशे तोड़कर घुस गए और धक्के मारटे हुए उन्हें ले गए। इमरान खान के वकील बताया कि, 'इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में लगी बायोमीट्रिक मशीन में अपनी हाजिरी लगाने वाले थे। इसी दौरान सैनिक आए और उन्हें खींचकर ले गए। सैनिक इमारत में लगे शीशों को तोड़कर अंदर आए थे और अरेस्ट करके ले गए। इस दौरान समर्थकों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट भी की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।