पाकिस्तान: इमरान खान को अरेस्‍ट करने उनके आवास पहुंची पुलिस
पाकिस्तान: इमरान खान को अरेस्‍ट करने उनके आवास पहुंची पुलिसSocial Media

क्‍या इस बार अरेस्‍ट होंगे इमरान खान! फिर आवास पर पहुंची पुलिस

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे। इस दौरान आवास के बाहर पीटीआई कार्यकर्ता जमा है।

पाकिस्तान। पाकिस्तान की राजनीति काफी चर्चा में है। इस बीच पाकिस्तान से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष (पीटीआई) इमरान खान को अरेस्‍ट करने के लिए एक बार फिर उनके आवास पर पुलिस की टीम पहुंची है।

आवास के बाहर समर्थकों का भारी भीड़ :

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और आज मंगलवार को दूसरी बार फिर उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके निवास पर पहुंची है। ऐसे में उनके समर्थकों की भारी भीड़ आवास के बाहर जमा हुई है, सभी लाठी-डंडे के साथ पुलिस के सामने खड़े हैं। तो वहीं,डॉन न्यूज़ पाकिस्तान के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, लाहौर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष (पीटीआई) इमरान खान के आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे।

तो वहीं, इस्लामाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह बताया है कि, ''पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। इमरान खान के आवास के बाहर पीटीआई कार्यकर्ता जमा हुए।''

आखिर क्‍यों की जा रही इमरान खान की गिरफ्तारी :

दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए संघीय जांच एजेंसी (FIA) की ओर से प्रतिबंधित फंडिंग मामले (Prohibited Funding Case) में गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान इमरान खान के खिलाफ एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश न होने के चलते दो गैर जमानती वारंट जारी हुए, इसके बाद से ही उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

समर्थकों के हुजूम के बीच इमरान को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। अब देखाना यह है कि, क्‍या इस बार पुलिस इमरान खान को अरेस्‍ट कर पाएंगी, यहां फिर वापस लाैटेंगी।

पाकिस्तान: इमरान खान को अरेस्‍ट करने उनके आवास पहुंची पुलिस
जानिए क्या है तोशाखाना मामला? जिसके तहत कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

बता दें कि, इससे पहले इस्लामाबाद की पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंची थी, लेकिन उस वक्‍त चालाकी के साथ वह अपने घर से निकलकर एक रैली को संबोधित करने चले गए थे। इसके बाद अब आज मंंगलवार को फिर पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co