तालिबान ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए अमेरिकी सैनिकों के रहने मियाद नहीं बढ़ाई

तालिबान ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने में मदद करने के लिए अमेरिकी सैनिकों की रहने की मौजूदा अवधि को 31 अगस्त से आगे बढ़ाने संबंधी रिपोर्टों को निराधार बताया है
तालिबान ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए अमेरिकी सैनिकों के रहने मियाद नहीं बढ़ाई
तालिबान ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए अमेरिकी सैनिकों के रहने मियाद नहीं बढ़ाईSocial Media

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे लोगों को निकालने में मदद करने के लिए अमेरिकी सैनिकों की रहने की मौजूदा अवधि को 31 अगस्त से आगे बढ़ाने संबंधी रिपोर्टों को निराधार बताया है और कहा है कि उसने इसकी अवधि 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाई है।

उल्लेखनीय है कि बीबीसी ने तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता सुहैल शहीन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लोगों की निकासी की अंतिम तिथि 31 अगस्त रेड लाइन है। तालिबान (Taliban) ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा था कि 31 अगस्त तक अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान (Afghanistan) से वापस चले जाएंगे और इस तारीख में और इजाफा करने का अर्थ है कि विदेशी सेनाओं के अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे की अवधि को और बढ़ाना। उसने यह चेतावनी भी दी कि अगर इसमें कोई बदलाव किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

उधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) मंगलवार को जी-7 की आपातकालीन बैठक करना चाहते हैं। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए कुछ और समय तक अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने देने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के निवासी और विदेशी नागरिकों को मिलाकर हजारों लोग देश छोड़कर बाहर जाने के लिए अभी भी उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com