ओमिक्रोन के नए रूप के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगेगा लॉकडाउन

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह कोविड-19 के नए रूप ओमिक्रोन के कारण देश में लॉकडाउन नहीं लगाएगे।
ओमिक्रोन के नए रूप के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगेगा लॉकडाउन
ओमिक्रोन के नए रूप के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगेगा लॉकडाउनSocial Media

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि वह कोविड-19 के नए रूप ओमिक्रोन के कारण देश में लॉकडाउन नहीं लगाएगे। श्री मॉरिसन ने मंगलवार को राज्य और क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सोमवार रात से देश में सभी क्षेत्रों को दोबारा खोले जाने पर संक्रमण के नए रूप के मद्देनजर राष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कैबिनेट की बैठक में 25 दिसंबर से घरेलू सीमाओं को खोलने संंबंधी मुद्दे पर विचार करेंगे।

उन्होंने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा,'' हम फिर लॉकडाउन नहीं लगाएगे और हममें से कोई भी ऐसा नहीं चाहता है।" इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि संक्रमण के नए रूप ओमिक्रोन को लेकर सरकार काफी गंभीर है और इस पर काबू पाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार तक ओमिक्रोन के छह मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह तक यहां संंक्रमण के 1100 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हुई है। देश संक्रमण की तीसरी लहर के दौर से गुजर रहा है।

देश में ज्यादातर नए मामले विक्टोरिया से सामने आए हैं। यह देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, यहां 918 मामले और छह मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में सोमवार तक 16 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 92.4 प्रतिशत लोग टीके की एक डोज ले चुके हैं। वहीं 87 प्रतिशत लोग टीके की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com