सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाला ये शख्स आखिर है कौन
सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाला ये शख्स आखिर है कौनSocial Media

Salman Rushdie Case Update : सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाला ये शख्स आखिर है कौन

बीती रात महान लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, अब इस हमलावर की पहचान कर ली गई है।

अमरीका, दुनिया। बीती रात खबर आई थी कि, भारत में जन्म लेने वाले अंग्रेजी भाषा के महान लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, क्योंकि हमलावर ने उनके गले पर चाकू से वार किया था। हालांकि, इस हमलावर को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था और न्यूयार्क पुलिस तुरंत ही मामले की जांच में जुट गई थी। वहीं, अब इस हमलावर की पहचान कर ली गई है।

सलमान रुश्दी के हमलवार की पहचान :

दरअसल, चौटाक्‍वा इंस्‍टीट्यूशन (Chautauqua Institution) में बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान जब लेखक सलमान रुश्दी का परिचय दिया जा रहा था। उस समय एक व्यक्ति तेजी से स्टेज पर सलमान रुश्दी के पास आया और उनके गले पर चाकू से वार कर दिया। इस व्यक्ति ने यह हमला इतनी तेजी से किया था कि उन्हें संभलने का कुछ मौका ही नहीं मिला और चाकू गर्दन में लगते ही वह फर्श पर गिर गए। इसके बात पुलिसकर्मियों ने इसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज शनिवार को लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। इस व्यक्ति की पहचान हादी मतार के नाम से हुई है। यह अमेरिका के न्यूजर्सी शहर का रहने वाला बताया जा रहा है।

न्यूयॉर्क राज्य पुलिस ने दी जानकारी :

इस हमलावर की पहचान करते हुये न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने बताया कि, 'हमले के तुरंत बाद मतार को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।' मतार की राष्ट्रीयता को लेकर स्टैनिजेव्स्की ने बताया है कि, 'मुझे अब तक इसकी जानकारी नहीं है। हम जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी तलाशी वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ था, जिसमें विद्युत उपकरण भी थे। फिलहाल यह माना जा रहा है कि इस हादी मतार ने अकेले घटना को अंजाम दिया था। हमले का मकसद जानने के लिए हम FBI, शेरिफ कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं।'

मेजर यूजीन ने बताया :

मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने ने बताया है कि, 'स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर रुश्दी और हेनरी रीज कार्यक्रम के लिए चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर आए थे। इसके तुरंत बाद संदिग्ध मंच पर गया और रुश्दी पर हमला किया, उनकी गर्दन पर और पेट में चाकू मार दिया। संस्थान के कई सदस्यों और दर्शकों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया और उसे काबू में कर लिया। संस्थान में ही मौजूद न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के एक जवान ने चौटाउक्वा काउंटी शेरिफ के डिप्टी की सहायता से संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।'

सलमान रुश्दी का हैल्थ अपडेट :

खबरों की मानें, सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली नेउनकी हालात की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'लेखक रुश्दी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। यह खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें कट गई हैं और उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co