दुनियाभर में पैर पसार रहे 'कोरोना वायरस' पर ओबामा की सलाह

सुर्खियों में बने 'कोरोना वायरस' को लेकर US के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए यह संदेश दिया है कि, मास्क छोड़ें, घबराएं नहीं और दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।
Barack Obama Reaction on Coronavirus
Barack Obama Reaction on CoronavirusPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। दुनियाभर में घातक 'कोरोना वायरस' (Coronavirus) की चर्चा सबसे अधिक सुर्खियों में बनी हुई है, क्‍योंकि इस वायरस COVID-19 ने भारत सहित कई देशों में दहशत फैला दी है, जिसके चलते सभी सतर्क हो रहे हैं, तो वहीं कुछ राजनेता दुनियाभर में पैर पसार रहे इस वायरस से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं। अब हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट के जरिए लोगों को यह सलाह दी है।

दरअसल, कोरोना वायरस (COVID-1) को लेकर लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर डर है, सभी मास्‍‍क पहनते नजर आ रहे हैं, ऐसे में बराक ओबामा द्वारा अपील करते हुए यह संदेश दिया गया है, जो कारगर साबित हो सकता है।

क्‍या है ओबामा द्वारा दी गई सलाह?

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्‍वस्‍थ लोगों को मास्‍क नहीं पहनने की सलाह दी है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- ''कोरोना से बचने के लिए सामान्य सावधानियां बरतनी चाहिए। मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग नियमित अंतराल पर हाथ जरूर धोते रहें। वह बोले, मास्क हेल्थ वर्कर्स (देखरेख में लगा हॉस्पिटल स्टाफ) के लिए छोड़ दें। घबराएं नहीं, एक्सपर्ट की बात सुनें और साइंस को समझें।''

ओबामा ने खासतौर पर अमेरिकी लोगों से अपील करते हुए अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि, ''लोग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (CDC) के अपडेट्स सुनें और अगर बीमार हैं, तो घर पर ही रहें।''

बता दें कि, कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अबतक 11 लोग अपनी जान दांव पर लगा बैठे हैं, तो वहीं अब तक 130 लोगों को कोरोना होने की जानकारी सामने आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com