पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा हादसा
पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा हादसाSocial Media

पाकिस्तान के पंजाब में बड़ा हादसा: गन्ने से भरे ट्रक और बस की भिड़ंत, 13 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पाकिस्तान के पंजाब (Punjab) प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दौरान 13 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

हाइलाइट्स-

  • पाकिस्तान के पंजाब में हुआ बड़ा हादसा

  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गन्ने से भरे ट्रक और बस के बीच हुई भिड़ंत

  • हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई

  • स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

पाकिस्तान, विदेश। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पाकिस्तान के पंजाब (Punjab) प्रांत में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। खबर आई है कि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हादसा बीते शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के पास हुआ है। बता दें, बीते शनिवार शाम लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से भरे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 18 यात्री सवार थे।

अधिकारियों ने बताया:

पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, "दुर्घटना के बाद बचाव दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शेष पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।"

अधिकारियों ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि, "जिस जगह दुर्घटना हुई वहां बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया था। बयान में कहा गया कि, दुर्घटना के बाद बस गन्ने के ढेर के नीचे दब गई और बचाव दल को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com