जी-20 बैठक पर मंचों के लिए ब्लिंकन का यूरोपीय दौरा

ब्लिंकन लीबिया सम्मेलन,जी-20 और गठबंधन की बैठकों में भाग लेने,इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से लड़ने,सीरिया की बहुपक्षीय बाचचीत और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए यूरोप के दौरे पर जाने वाले हैं।
जी-20 बैठक पर मंचों के लिए ब्लिंकन का यूरोपीय दौरा
जी-20 बैठक पर मंचों के लिए ब्लिंकन का यूरोपीय दौराSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन लीबिया सम्मेलन , जी-20 और गठबंधन की बैठकों में भाग लेने, इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से लड़ने, सीरिया की बहुपक्षीय बातचीत और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए यूरोप के दौरे पर जाने वाले हैं। जर्मनी में, यात्रा के पहले चरण में श्री ब्लिंकन लीबिया पर दूसरे बर्लिन सम्मेलन में भाग लेंगे। फोरम की चल रही सुलह प्रक्रिया के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को सुदृढ़ करने, विदेशी सैनिकों की वापसी पर जोर देने और दिसंबर में राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी के लिए अतिरिक्त गति देने के लिए एक प्रमुख अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि सम्मेलन में रूसी निजी ठेकेदारों द्वारा समर्थित पड़ोसी चाड में विद्रोही समूहों की 'अस्थिर कार्रवाई' से उत्पन्न चिंताओं ​पर भी चर्चा की जा सकती है। बर्लिन में श्री ब्लिंकन के जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और विदेश मंत्री हेइको मास से मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि वह रूस से यूरोप तक नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस-निर्यात पाइपलाइन के लिए अमेरिका के विरोध को आवाज देने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।

पेरिस में 25 जून को श्री ब्लिंकन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन से मुलाकात करेंगे। विदेश विभाग ने कहा कि वह ओईसीडी के महासचिव माथियास कॉर्मन के साथ अंतरराष्ट्रीय कराधान पहल पर भी चर्चा करेंगे रोम में श्री ब्लिंकन और इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ आतंकवादी संगठन आईएस को हराने के लिए वैश्विक गठबंधन की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान श्री ब्लिंकन देश में संकट पर चर्चा करने और मानवीय जरूरतों को पूरा करने के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक सीरिया मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे।

वह राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, साथ ही पवित्र स्थल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे। इतालवी शहरों बारी और मटेरा की यात्रा के साथ श्री ब्लिंकन जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। विदेश विभाग के अनुसार, वह बहुपक्षवाद के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करेंगे, कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में निरंतर सहयोग पर चर्चा, जलवायु संकट और अफ्रीका पर ध्यान देने के साथ वैश्विक भागीदारों के साथ बेहतर निर्माण संबंधी मसलों पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी अधिकारी तुरंत यह नहीं बता सके कि श्री ब्लिंकन रूस और चीन के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकों की योजना कब बना रहे हैं, जो इटली में जी -20 में भी उपस्थित होंगे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com