ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में कोरोना से हो रही तबाही को देखते हुए अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है, इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट और भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है....
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारत
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन नहीं आएंगे भारतSocial Media

ब्रिटेन। भारत में महामारी कोरोना की दूसरी लेहर बेहद ही खतरनाक है, कोरोना की ये लहर जमकर त्रासदी मचा रही है, जिससे हर दिन लाखों लोग इस घातक वायरस के चपेट में आ रहे हैं और हजारों की तादाद में कोरोना मरीजों की जान जा रही है। भारत में कोरोना से हो रही तबाही को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर आने की फिर से अटकलें लग गई है और उनका भारत आना कैंसिल हो गया है।

डाउनिंग स्ट्रीट ने दी जानकारी :

डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। डाउनिंग स्ट्रीट ने ब्रिटिश और भारत सरकार की ओर से एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा- वर्तमान कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इसे छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी और जॉनसन इस महीने में बाद में ब्रिटेन और भारत के बीच अपने भविष्य के समझौते के लिए महत्वकांक्षी योजनाओं को शुरू करने और सहमति देने के लिए बाद करेंगे। इसके बाद वे नियमित तौर पर संपर्क में बने रहेंगे और इस साल बाद में उनके मिलने की उम्मीद है।

तो वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा- देश में कोविड स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से ये तय हुआ है कि जॉनसन अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे। दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-यूके के बदले हुए रिश्तों के लिए योजना जारी करने को लेकर एक वर्चुअल बैठक करेंगे।

कब भारत आ रहे थे ब्रिटेन के PM :

दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इसी महीने की 26 तारीख यानी 26 अप्रैल से उनकी भारत यात्रा की शुरूआत होने वाली थी और इस दौरान ब्रिटेन-भारत व्यापार साझेदारी को अंतिम रूप देना शामिल था, जो अब असंभव हो गया है, क्‍योंकि वे भारत नहीं आ रहे हैं।

दूसरी बार टला बोरिस जॉनसन का भारत दौरा :

जानकारी के बताते चलें कि, इससे पहले भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत आने पर अटकलें आ चुकी हैं, इससे पहले वे देश में 26 जनवरी को 'गणतंत्र दिवस' के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होने वाले थे, लेकिन इस दौरान ब्रिटेन में कोरोना से भयानक स्थिति होने पर उन्‍होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था और अबकी बार वे 26 अप्रैल को दिल्ली आने वाले थे, परंतु अब भारत में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से एक बार फिर से उनका भारत दौरा रद्द करना पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com