प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले में ट्रम्‍प के खिलाफ मुकदमा
प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले में ट्रम्‍प के खिलाफ मुकदमाSocial Media

अमेरिका:प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले में ट्रम्‍प के खिलाफ मुकदमा

अमेरिका में राष्ट्रपति कार्यालय 'व्हाइट हाउस' के बाहर प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने के कारण अमेरिका की संघीय अदालत में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।

अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय 'व्हाइट हाउस' के बाहर प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने के कारण अमेरिका की संघीय अदालत में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन' (एसीएलयू) और 'ब्लैक लाइव्स मैटर' ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनके अधिकारियों पर 'बिना किसी उकसावे के आपराधिक हमले' का आरोप लगाया है।

एसीएलयू के अनुसार, ''पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर समन्वित हमले के तहत रासायनिक पदार्थ, रबर की गोलियां और कई राउंड ध्वनि तोपों का इस्तेमाल किया।"

एसीएलयू के कानूनी निदेशक स्कॉट मिशेलमैन ने कहा, ''राष्ट्रपति का प्रदर्शनकारियों पर वैचारिक असहमति के कारण खुलेआम आपराधिक हमले ने हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों की नींव को हिला दिया है।"

गौरतलब है कि, अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध-प्रदर्शन के दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के काफी करीब पहुंच गये थे जिन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने श्री ट्रंप के निर्देश पर कार्रवाई की। फ्लॉयड की मौत के बाद हजारों प्रदर्शनकारी पिछले दो हफ्तों से अमेरिका में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co