अमेरिका के 2 शीर्ष मंत्रियों के भारत दौरे से चीन आग बबूला-दिया बड़ा बयान

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के भारत के दौरे पर चीन बौखला गया है और अमेरिका पर फूट पैदा करने का आरोप लगाया...
अमेरिका के 2 शीर्ष मंत्रियों के भारत दौरे से चीन आग बबूला-दिया बड़ा बयान
अमेरिका के 2 शीर्ष मंत्रियों के भारत दौरे से चीन आग बबूला-दिया बड़ा बयानPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। पूर्वी लद्दाख में भारत के चीन से सीमा विवाद के जारी गतिरोध के बीच अमेरिका के दो शीर्ष मंत्री यानी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत के दौरे पर है, लेकिन उनके इस दौरे से चीन आग बबूला हो गया है।

चीन ने दिया ये बड़ा बयान :

अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री दो दिनों के दौरे पर भारत आये हुए हैं और आज उनके दौरे का आखिरी दिन यानी आज मंगलवार को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में टू प्लस टू मीटिंग भी हुई। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों के बढ़ने पर चीन बौखला गया और आज मंगलवार को ये बड़ा बयान देते हुए अमेरिका पर आरोप लगाया है कि, 'वह पड़ोसी देशों के साथ फूट पैदा कर रहा है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।'

वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने पोम्पियो की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'अमेरिकी विदेश मंत्री के हमले और उनके चीन के खिलाफ आरोप कोई नई बात नहीं है।' अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर चीन ने कहा कि, 'वे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। यह दर्शाते हैं कि अमेरिका अभी भी शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रहों से जूझ रहा है।'

भारत-अमेरिका में BECA एग्रीमेंट:

बता दें, भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय मीटिंग में दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर एक बड़ा करार हुआ है यानी बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट (BECA) समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। इस एग्रीमेंट पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हस्ताक्षर किए। इस एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच उच्च सैन्य तकनीक, संवेदनशील सैटेलाइट डेटा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जा सकेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com