चीन को अखरा PM मोदी का लेह दौरा-बौखलाते हुए कही ये बड़ी बात

चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे पर बौखला उठा और बयान साझा करते हुए कहा, किसी भी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे सीमा पर हालात जटिल हों।
चीन को अखरा PM मोदी का लेह दौरा-बौखलाते हुए कही ये बड़ी बात
चीन को अखरा PM मोदी का लेह दौरा-बौखलाते हुए कही ये बड़ी बातSocial Media

चीन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरप्राइज देने में माहिर हैं, फिर चाहे वो नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला हो या फिर 4 घंटे के नोटिस में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा। अब बीते दिन ही उन्होंने चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख की संयुक्त राजधानी लेह पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया, तो वहीं चीन बौखला उठा और चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया साझा करते हुए ये बड़ी बात कही।

PM के लेह दौरे पर चीन की प्रतिक्रिया :

दरअसल, PM मोदी के लेह दौरे पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ''चीन और भारत सैन्य तथा राजनयिक माध्यमों से एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं, किसी भी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जो सीमा पर हालात को जटिल बना दे।'' चीनी विदेश मंत्रालय तरफ से इस तरह का बयान तब आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से लेह की यात्रा पर पहुंचे हैं।

इसके अलावा दिल्ली में चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने ट्वीट में लिखा- चीन को 'विस्तारवादी' के तौर पर देखना 'आधारहीन' है और दावा किया कि चीन ने अपने 14 में से 12 पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सीमांकन किया है।

बता दें कि, लद्दाख सीमा पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई की सुबह अचानक लेह पहुँच गए और सभी को चौंका दिया है, तो वहीं भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाया है। इस दौरान भारतीय जवानों को को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित नीमू बेस पर पहुंचे और सेना, आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com