नए साल पर चीनी राष्ट्रपति का बयान
नए साल पर चीनी राष्ट्रपति का बयानSocial Media

चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच नए साल पर चीनी राष्ट्रपति का आया बड़ा बयान

चीन में कोरोना के हाहाकार से लोग परेशान है, इस बीच नव वर्ष पर चीनी राष्ट्रपति ने देश को संबोधित कर कहा, नए दौर में प्रवेश करने के साथ ही हमें अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सचेत होने की जरूरत है।

बीजिंग। कोरोना वायरस ने फिर अपनी डरावनी चाल चलकर दुनियाभर को जकड़ लिया है और सबसे ज्‍यादा हाहाकार तो 1.4 अरब की आबादी वाले देश चीन में देखा जा रहा है, हालात बेहद खराब है। चीनी अस्पताल ज्यादातर बुजुर्ग मरीजों से भरे हैं, श्मशान घाटों पर लंबी लाइने एवं कई फार्मेसियों में बुखार की दवाएं तक खत्म हो गई हैं। तो वहीं, नववर्ष पर कोरोना की इस स्थिति के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा बीते दिन शनिवार को राष्‍ट्र को संबोधित कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बयान :

इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने बयान में यह कहा है कि, ''उम्मीद की किरण हमारे सामने है, महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। हर कोई पूरी तरह से काम कर रहा है। चीन में COVID-19 के वजह से जिंदगी के प्रति सुरक्षा को लेकर एक नया आयाम दिया है। नए दौर में प्रवेश करने के साथ ही हमें अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सचेत होने की जरूरत है।''

 चीन ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों को पार कर लिया है। चीन की COVID-19 नीति के बारे में उन्होंने बताया कि देश ने बड़े पैमाने पर परीक्षण किया। हमने जीरो कोविड पॉलिसी को भी खत्म कर दिया, चीन में जीरो कोविड पॉलिसी तीन साल तक रही है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

जिनपिंग के भाषण की प्रमुख बातें-

  • कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर फ्रंटलाइन वर्कर्स, डॉक्टर, ग्राउंड लेवल पर काम करने वालों ने कठिनाइयों का सामना करते हुए साहसपूर्वक काम किया। इसके लिए वो तारीफ के लायक हैं। अभी महामारी को रोकने और कंट्रोल करने के लिए और काम करने की जरूरत है। इसके लिए चीन की जनता कड़ी मेहनत कर रही है और कड़ी मेहनत का मतलब होता है जीत हासिल करना, इसके लिए हमारे सामने उम्मीद की किरण भी है। हम जरूर जीत हासिल करेंगे।

  • साल 2022 के दौरान हमने भूकंप, बाढ़, सूखा और जंगल की आग सहित विभिन्न नेचुरल डिजास्टर का सामना किया है। कहीं-कहीं हमने काम करने वाली जगहों पर हुई दुर्घटनाओं का अनुभव किया। इस बीच मुसीबतों का सामना करने वाले एक साथ रहें,यहां तक ​​कि संकट में दूसरों की मदद करने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वालों की कई मर्मस्पर्शी कहानियां भी सामने आई हैं।

  •  मैंने पिछले एक साल में बीजिंग में कुछ पुराने और नए दोस्तों की मेजबानी की है। चीन के प्रस्तावों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए विदेश यात्रा भी की है। हम शांति और विकास को महत्व देते हैं और दोस्तों और साझेदारों को महत्व देते हैं जैसा कि हमने हमेशा किया है।

मोरक्को चीन से आने वाले सभी यात्रियों पर प्रतिबंध :

हालांकि, इससे पहले चीनी राष्ट्रपति ने सोमवार को लोगों के जीवन की प्रभावी ढंग से रक्षा करने के उपायों का आह्वान किया था। इसके अलावा कोरोना के संक्रमण के चलते मोरक्को चीन से आने वाले सभी यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रहा। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस ने कहा है कि, ''बीजिंग द्वारा प्रकोप पर उपलब्ध कराई गई जानकारी की कमी के मद्देनजर कई राज्यों द्वारा उठाए गए एहतियाती उपाय "समझने योग्य" हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com