विश्व में कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पार, मरने वाले लोग 3.72 लाख

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 3.72 लाख से अधिक लोग मौत का निवाला बन चुके हैं।
विश्व में कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पार, मरने वाले लोग 3.72 लाख
विश्व में कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पार, मरने वाले लोग 3.72 लाखSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गयी है जबकि इस महामारी से अब तक 3.72 लाख से अधिक लोग मौत का निवाला बन चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 62,25,774 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,72,736 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों में भी अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर हैं। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोरोना की महामारी में काल का ग्रास बन चुके हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और यह विश्व भर में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 8776 नये मामले सामने आये हैं तथा 223 लोगों की जानें गयी, जबकि इस बीमारी से 4896 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,90,603 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5408 लोगों की मौत हुई है जबकि 91,830 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। बहरहाल अब यहां कोरोना संक्रमण के 93,354 सक्रिय मामले हैं।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना की महामारी से अब तक 18,28,806 लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 1,05,927 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में संक्रमितों की संख्या पांच लाख पार पहुंच गयी है। यहां 5,01,985 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 28,872 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4,05,843 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4,693 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,74,762 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,489 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,415 लोगों की मौत हुई है और 2,32,997 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,86,509 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 83,001 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,634 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,88,882 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,802 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,83,452 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,602 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 1,63,942 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,540 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,51,466 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 7,797 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। मेक्सिको में 9779, बेल्जियम में 9467, कनाडा में 7294, नीदरलैंड में 5956, स्वीडन में 4395, पेरू में 4371, इक्वाडोर में 3334, स्विटजरलैंड में 1920, आयरलैंड में 1652 और पुर्तगाल में 1410 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3039 नये मामले सामने आये जबकि 88 और लोगों की मौत हो गयी। यहां अब तक 69,496 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर :

यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com