रूस : महामारी कोरोना संक्रमण जून तक कम होने की उम्मीद

रूस के प्रख्यात महामारी रोग विशेषज्ञ जिनैदा ट्रश का कहना है, राजधानी मास्को समेत देश के अन्य हिस्सों में जून में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है।
रूस : महामारी कोरोना संक्रमण जून तक कम होने की उम्मीद
रूस : महामारी कोरोना संक्रमण जून तक कम होने की उम्मीदSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में मचा है और रूस भी इस वायरस की चपेट में है। इसी बीच ये खबर सामने आ रही है कि, रूस में कोरोना का संक्रमण जून तक कम होने की उम्मीद हैं। इस बारे में रूस के प्रख्यात महामारी रोग विशेषज्ञ जिनैदा ट्रश का यह कहना है कि, राजधानी मास्को समेत देश के अन्य हिस्सों में जून में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल सकती है।

जिनैदा ट्रश द्वारा ये बात भी कही गई है कि, ''आगामी दो से तीन सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होगी। उसके बाद जून की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों में कमी देखने को मिलेगी। जून में स्थिति काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। हमें लॉकडाउन के मौजूदा प्रतिबंधों से चरणबद्ध तरीके से निकालना होगा।"

लॉकडाउन से कोरोना के मामले कम :

महामारी रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, मास्को क्षेत्र में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर काफी हद तक काबू पाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि, यदि मास्क पहनना, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना, नियमित तौर पर स्थानों को सैनिटाइज करने जैसे कड़े नियम नहीं अपनाए गए तो, कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हो सकती है। संक्रमण का दूसरा दौर भी आ सकता है।

गौरतलब है कि, रूस में पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा देखने को मिला है, यहां प्रतिदिन करीब 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 209688 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी से 1915 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com