कोरोना को मात देकर चुनाव प्रचार में ट्रम्‍प की एंट्री,बोले-अब मैं शक्तिशाली

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अब कोरोना को मात देकर संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, उनका कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आया है। इसके बाद ट्रम्प ने फ्लोरिडा में चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।
कोरोना को मात देकर चुनाव प्रचार में ट्रम्‍प की एंट्री,बोले-अब मैं शक्तिशाली
कोरोना को मात देकर चुनाव प्रचार में ट्रम्‍प की एंट्री,बोले-अब मैं शक्तिशालीSocial Media

अमेरिका। कोरोना महामारी के शिकार अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 को मात दे दी है, उनकी कोविड रिपॉर्ट नेगेटिव आया है। वाइट हाउस के फिजिशियन ने इस बात की पुष्टि की है। इसी के साथ अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डॉनल्ड ट्रम्प ने फिर से चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।

फ्लोरिडा में US ट्रम्प की रैली :

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने करीब दो हफ्ते बाद चुनाव प्रचार शुरू किया है। अमेरिकी ट्रम्प फ्लोरिडा में एयरबेस पर एक रैली को संबोधित किया, इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, ''मैंने कोरोना वायरस को मात दे दी है, अब डॉक्टर कहते हैं कि वो ठीक हैं। मैं शक्तिशाली महसूस कर रहा हूं, मैं अभी जनता के बीच आ जाना चाहता हूं, मन कहता है मैं तुरंत भीड़ में आऊंगा और हर किसी को चूम लूंगा।''

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपनी रैली में ये भी कहा कि, ''20 दिनों के बाद वो एक बार फिर चुनाव में जीत हासिल करेंगे और अपने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कैंपेन को आगे ले जाएंगे।''

बता दें, इसी महीने की शुरुआत में 2 अक्टूर को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को कोरोना महामारी ने जकड़ लिया था, जिसके बाद पहले वो व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहे और फिर कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहे, हालांकि अब ट्रम्‍प कोविड नेगेटिव हो गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अलावा उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद से दोनों क्वारंटीन में थे।

अबोट कंपनी के एंटीजेन कार्ड (Abbott BinzaxNow antigen card) के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप का टेस्ट किया गया, जो निगेटिव पाया गया।

केलीग मैकइनेमी, अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव

कब है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव :

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है, इसके लिए करीब 3 हफ्ते का समय बचा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com