कोरोना वायरस: चीन से आए मौत के चौंकाने वाले आंकड़े

कई देशों में तेजी से फैल रहे 'कोरोना वायरस' की चपेट में आने से लोगों की मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं, हाल ही में चीन से अब तक हुई मौतों के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह काफी चौंकाने वाले हैं।
Coronavirus Death Statistics
Coronavirus Death Statistics Priyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया के कई देशों में 'कोरोना वायरस' का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और इस वायरस की चपेट मे आने के कारण लोगों की मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं, हालांकि हाल ही में चीन से अब तक हुई मौतों का जो आंकड़ा सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है।

कोरोना से 425 लोगों की मौत :

दरअसल, चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है और इस वायरस के कारण चीन में अबतक मौत का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है यानी 425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,438 तक पहुंच गई है।

10 दिनों में बना हॉस्पिटल :

1.4 अरब की आबादी वाले चीन में कोरोना का कहर इतना अधिक फैल गया और मरीजों की संख्‍या इतनी अधिक हो गई कि, हॉस्पिटल में मरीजों के लिए जगह तक कम पड़ गई, लेकिन चीन ने इस वायरस के प्रकोप की चपेट में आये पीड़ित मरीजों को निजात दिलाने के लिए मात्र 10 दिनों के अंदर हुबेई प्रांत के वुहान शहर में 25 हजार वर्ग मीटर में 1000 बेड वाला एक हॉस्पिटल बना कर खड़ा कर दिया है एवं इस हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज हेतु 1400 डॉक्टरों ने लोगों का इलाज करना भी शुरू कर दिया है। बताते चलें कि, इसके अलावा चीन एक ओ दूसरा हॉस्पिटल भी जल्द ही बनने वाला है, जो 1500 बेड वाला होगा।

WHO ने घोषित की इमरजेंसी :

हालांकि, चीन में तेजी से फैलते देख इस 'कोरोना वायरस' के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वायरस को इंटरनेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि, अब तक पूरी दुनिया के करीब 18 देशों में इस कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए हैं। बताया जा रहा है कि, 'कोरोना वायरस' से ग्रसित लोग चलते-फिरते ही गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com