चीन सहित कई देशों में तेजी से फैल रहा जानलेवा 'कोरोना वायरस'

नए तरह के जानलेवा 'कोरोना वायरस' से 25 लोगों की मौत हो चुकी है एवं करीब 800 से ज्‍यादा लोग इस वायरस की चपेट में हैं। वहीं, सऊदी के एक अस्पताल में केरल की नर्स इस घातक वायरस से संक्रमित है।
Coronavirus
CoronavirusPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • कई देशों में लगातार तेजी से फैल रहा रहस्यमयी 'कोरोना वायरस'

  • सऊदी अरब अस्पताल में केरल की नर्स इस वायरस से संक्रमित

  • CM पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी

  • इस खतरनाक वायरस की चपेट में 800 लोग, 25 की मौत

राज एक्‍सप्रेस। पिछले कुछ सालों से लगातार कई प्रकार के वायरस से बीमारियों का प्रकोप फैलता नजर आ रहा है। अब इन दिनों एक वायरस का कहर काफी चर्चा में है, जिसका नाम है 'कोरोना वायरस' (Coronavirus) इस नए तरह के घातक कोरोना वायरस से अब तक चीन में 25 लोगों की जान जा चुकी है एवं करीब 800 से ज्‍यादा लोग 'कोरोना वायरस' की चपेट में हैं।

केरल की नर्स इस जानलेवा वायरस से संक्रमित :

घातक 'कोरोना वायरस' के कई मामले सामने भी आए है, जो चीन- अमेरिका के बाद अब सऊदी अरब से भी कुछ मामले सामने आए हैं। यहां सऊदी के एक अस्पताल में काम करने वाली केरल की नर्स इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मिली है, नर्स का इलाज चल रहा है।

100 भारतीय नर्सों की जांच की गई है :

वहीं, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि, ''अल-हयात अस्पताल' में काम करने वाली केरल की करीब 100 भारतीय नर्सों की जांच की गई, एक नर्स को छोड़कर कोई भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित नहीं है और जो नर्स संक्रमित है, उनका इलाज सऊदी अरब के एसेर नेशनल अस्पताल में चल रहा है।''

सिंगापुर-वियतनाम तक पहुंचा यह वायरस :

खतरनाक 'कोरोना वायरस' का कहर चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ, जो अब पड़ोसी देश सिंगापुर और वियतनाम में भी पहुंच चुका है।

कोरोना वायरस प्रभावित शहर में फंसे भारतीय छात्र :

बता दें कि, भारत के करीब 25 छात्र जो केरल के हैं वह चीन के 'कोरोना वायरस' प्रभावित शहर वुहान में फंस गए हैं और इस वायरस को बाहर फैलने से रोकने के लिए वुहान से लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। इस खतरनाक वायरल का फैलना भारत के लिहाज से चिंता का कारण है, क्‍योंकि लगभग 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं। इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।

इसके अलावा केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।

घरों से बाहर निकलने पर भी रोक :

इसके अलावा प्रशासन ने सबसे ज्यादा प्रभावित पांच शहरों 'वुहान, इझोऊ, हुआंग गैंग, चिबी और झिझियांग' से लोगों को बिना कारण घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही भीड़ के जुटने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इन शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनें रोक दी गई हैं।

क्या है कोरोना वायरस?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह 'कोरोना वायरस' रहस्यमयी तरीके से तेजी से फैल रहा है, जो सी-फूड से जुड़ा है एवं विषाणुओं के परिवार का है। इसके अलावा यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है, दुर्लभ स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

बताते चलें कि, अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है, लेकिन चिकित्सक जल्द ही इससे निपटने के लिए वैक्सीन तैयार करने का दावा कर रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपमंत्री ली बिन ने बताया कि, कोरोनावायरस श्वसन तंत्र के जरिए फैलता है और इससे वायरल म्यूटेशन होने तथा रोग के और फैलने की आंशका बनी है।

कोरोना वायरस के लक्षण :

कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में बात करें, तो 'कोरोना वायरस' के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com