चीन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का प्रकोप, देश में चिंता का माहौल

चीन में इन दिनों कोरोना नामक वायरस का प्रकोप का माहौल है। रविवार को रहस्यमय सरस-जैसे वायरस के 17 नए मामलों की सूचना दी गई, जिसमें तीन गंभीर स्थिति में थे...
चीन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का प्रकोप
चीन में बढ़ रहा कोरोना वायरस का प्रकोपSocial Media

राज एक्सप्रेस। चीन में इन दिनों कोरोना नामक वायरस का प्रकोप का माहौल है। हाल ही में वहां इस वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1700 लोग इसकी चपेट में हैं। चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। चीन के साथ ही जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया में कोरोना वायरस के मरीजों की तस्दीक हुई है। इस वायरस के चलते 2002-2003 में चीन और हांगकांग में लगभग 650 लोगों की मौत हो गई थी। इस वजह से चिंता और बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश :

खबरों की मानें, तो चीन में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को देखते हुए भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई व कोलकाता हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की ऐतिहासिक थर्मल स्कैनर के जरिये जाँच करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विमानों में भी घोषणाएं की जा रही हैं। चीन जाने वाले और चीन से आने वाले यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया गया है। यह परामर्श स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देशSocial Media

वुहान के अधिकारियों का कहना :

वुहान के अधिकारियों का कहना है कि, इस वायरस ने शहर में अब 62 लोगों को संक्रमित कर दिया है। आठ गंभीर हालत में हैं। 19 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और बाकी सभी लोगों की उपचार जारी है। वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक 69 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल हैं, जिसकी बुधवार को मृत्यु हो गई थी।

अधिकारियों ने आगे बताया कि, वे वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए शहर भर में निमोनिया के मामलों की अनुकूलित परीक्षण शुरू कर चुके हैं। अगले कदम के रूप में शहर में संदिग्ध मामलों का पता लगाना शुरू कर देंगे।

क्या है कोरोना वायरस :

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं। इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है, लेकिन चिकित्सक जल्द ही इससे निपटने के लिए वैक्सीन तैयार करने का दावा कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण :

कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में बात करें, तो कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com