कोरोना के एक और नए वेरिएंट Delmicron की पुष्टि, Delta-Omicron से मिलकर बना

दक्षिण अफ्रीका से फैलना शुरू हुए कोरोना के नए Omicron वेरिएंट से दुनियाभर के देशों में खलबली मच रही ही थी कि, अब एक और नए 'डेल्माइक्रोन' (Delmicron) नाम के वेरिएंट के सामने आने की खबर आई है।
कोरोना के एक और नए वेरिएंट Delmicron की पुष्टि, Delta-Omicron से मिलकर बना
कोरोना के एक और नए वेरिएंट Delmicron की पुष्टि, Delta-Omicron से मिलकर बनाPriyanka Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। देश में जबसे कोरोना वायरस की एंट्री हुई है तब से लगातार कोरोना का कोई न कोई नया रूप अलग अलग स्ट्रेन और वेरिएंट के मिलता ही जा रहा है। पिछले महीनों में दक्षिण अफ्रीका से फैलना शुरू हुए कोरोना के नए Omicron वेरिएंट से दुनियाभर के देशों में खलबली मच रही ही थी कि, अब एक और नए 'डेल्माइक्रोन' (Delmicron) नाम के वेरिएंट के सामने आने की खबर आई है।

कोरोना के एक और नए वेरिएंट की पुष्टि :

दरअसल, कल तक भारत सहित कई देशों में कोरोना के नए अत्यधिक म्यूटेशन' Omicron वेरिएंट से खलबली मच रही थी। इसी बीच अब यह खबर सामने आई है, कोरोना का एक और नया Delmicron नाम का दोहरा म्यूटेशन वेरिएशन सामने आया है। यह कोरोना का एक और नया रूप बताया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में दुनियाभर के देशों में Omicron और डेल्टा वेरिएंट का खतरा भी तेजी से अपने पैर पसर रहा है। बता दें, कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम वर्तमान में दुनिया कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंटों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। Delmicron का नाम Delta और Omicron को मिलाकर रखा गया है।

टास्क फोर्स के सदस्य ने दी जानकारी :

बताते चलें, कोरोना वायरस के नए रूप के मिलने की जानकारी राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने एक बयान जारी कर दी है। उन्होंने बयान में बताया है कि, "Delmicron, यूरोप और अमेरिका में डेल्टा और ओमिक्रॉन के जुड़वां स्पाइक्स के कारण सामने आया है। यह देखा जाना है कि भारत में ओमिक्रॉन कैसे प्रतिक्रिया करेगा, जहां डेल्टा स्ट्रेन व्यापक रूप से उजागर है। दुनिया के अन्य क्षेत्रों में, ओमिक्रॉन तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है।"

ओमिक्रॉन से है अलग :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Omicron SARS-CoV-2 का अत्यधिक म्यूटेशन B.1.1.1.529 रूप है, जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। किए गए कई शोधों में यह बात सामने आई है कि, 'यह वेरिएंट तेजी से फैलता है और वर्तमान में डेल्टा की तुलना में हल्के लक्षण दिखा रहा है। मृत्यु दर डेल्टा वेरिएंट से भी कम है, जबकि Delmicron डेल्टा और Omicron के संयोजन का परिणाम है जो मूल रूप से दुनिया भर में वेरिएंट की जुड़वां स्पाइक है और इस तरह Delmicron वेरिएंट Omicron वेरिएंट से अलग है। अब तक अमेरिका में Delmicron के मामले सामने आए हैं।

CDC के मुताबिक :

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में Omicron देश में सबसे प्रमुख प्रकार है, जो पिछले सप्ताह देश में 70% से अधिक नए कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार है। CDC द्वारा जारी किए गए नए नंबरों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले ओमिक्रॉन मामले का पता चलने के बाद से यह अधिक रहा है, और ओमिक्रॉन 18 दिसंबर को 73% बीमारियों के लिए जिम्मेदार है, जबकि डेल्टा का प्रतिशत 26.6% है।

गौरतलब है कि, Omicron वेरिएंट के अब तक सामने आए मामले पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट, ग्रेट लेक्स, दक्षिणपूर्व, न्यूयॉर्क क्षेत्र, टेक्सास पर केंद्रित राज्यों में बहुत तेजी से बढ़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com